भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार बुनियादी संरचनाओं पर खूब ध्यान दे रही है. देश भर में बड़े पैमाने पर सड़कों और पुलों आदि का निर्माण हो रहा है. इससे शेयर बाजार में भी निवेशकों के लिए मौके तैयार हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान कुछ कंस्ट्रक्शन शेयरों ने बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया है.


आज भी इतना चढ़ा शेयर


शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन करने वाले कंस्ट्रक्शन शेयरों में एक प्रमुख नाम है हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) का. इसके शेयर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्वेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं. आज भी इसके शेयरों में 5.33 फीसदी की तेजी आई और यह 24.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.


इस सप्ताह 20 फीसदी की उछाल


पिछले 5 दिनों में इस शेयर के भाव में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक महीने के हिसाब से देखें तो इसका भाव 21 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है, जबकि बीते 6 महीने में भाव 68 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है. पिछले एक साल में देखें तो इसने 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.


साल भर में ऐसी रही ग्रोथ


साल भर पहले यानी 12 अगस्त 2022 को Hindustan Construction Company के एक शेयर का भाव महज 12.40 रुपये था, जो अभी 24.70 रुपये पर पहुंचा हुआ है. यह 100.81 फीसदी की शानदार ग्रोथ है. इसका यह मतलब भी निकलता है कि इस शेयर ने साल भर में अपने निवेशकों के निवेश को डबल से ज्यादा बनाया है.


कंपनी के पास ये बड़े प्रोजेक्ट


कंपनी की बात करें तो उसका मौजूदा बाजार वैल्यू 3,740 करोड़ रुपये है. कंपनी बुनियादी संरचनाओं पर चल रहे काम में कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है. अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में जम्मू कश्मीर स्थित रामवन बनिहाल रोड प्रोजेक्ट, मुंबई का कोस्टल रोड प्रोजेक्ट, पश्चिम बंगाल में एनएच-34 पर बहरामपुर-फरक्का हाईवे और फरक्का-रायगंज हाईवे, महाराष्ट्र में एनएच-3 पर मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास धुले हाईवे जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: सिर्फ सब्जियां ही नहीं, आम लोगों के लिए दूध भी दुर्लभ... साल भर में 10 फीसदी बढ़ चुके हैं दाम