शेयर बाजार में इस साल मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में रैली देखने को मिली है. अभी तक निफ्टी 50 में इस साल महज 3 फीसदी की तेजी आई है, जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप में स्थिति पूरी तरह से अलग है. इन छोटी व मंझोली कंपनियों के मामले में हर दूसरा शेयर इस साल 10 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगा चुका है.
मिड कैप और स्मॉल कैप में रैली
मिड कैप और स्मॉल कैप के लिए यह साल इस तरह से शानदार साबित हुआ है कि 2023 के अब तक के करीब 6 महीने के दौरान लगभग 100 शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं ऐसे शेयरों की कमी नहीं है, जिन्होंने दमदार रिटर्न देकर अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल किया है. हम आपको ऐसे 12 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं...
200 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है आईटी कंपनी ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions). इस शेयर ने जनवरी से अब तक करीब 200 फीसदी की तेजी दिखाई है. इसके बाद आईटी सेक्टर की ही न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) दूसरे नंबर पर है, जिसने इस साल अब तक करीब 172 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान डीदेव प्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज (Ddev Plastiks Industries), डब्ल्यूपीआईएल (WPIL) और मानक्सिया (Manaksia) जैसे शेयरों में 127 से 154 फीसदी की तेजी आई है.
इन शेयरों ने 6 महीने में डबल किया पैसा
जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Limited), वारी रीन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies), जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Railsystems), टैनफैक इंडस्ट्रीज (Tanfac Industries), केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology), जेबीएम ग्रुप (JBM Group) और डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज (Datamatics Global Services) ने भी 2023 में अब तक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब हुआ कि इन शेयरों ने 2023 में अपने निवेशकों के पैसे को कम से कम डबल बनाया है.
मल्टीबैगर बनने की कगार पर ये शेयर
मिड कैप और स्मॉल कैप कैटेगरी के अन्य शेयरों की बात करें तो मेसर्स बेक्टर्स स्पेशियलिटीज (Mrs. Bectors Food Specialities), प्रीसिजन कैम शाफ्ट्स (Precision Camshafts), जेनसर टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies), साएंट (Cyient), रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam), किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers), पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries), सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) और सोनाटा सॉफ्टवेयर ( Sonata Software) ने 75 फीसदी से 100 फीसदी तक की तेजी दिखाई है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: अपने पोर्टफोलियो में चेक कर लें ये 30 स्टॉक, इस सप्ताह निवेशकों को करा देंगे कमाई