आज के कारोबार में भले ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कई शेयरों ने इस बिकवाली में भी शानदार प्रदर्शन का क्रम बरकरार रखा. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने न सिर्फ आज बाजार की चाल को मात दी है, बल्कि लंबी अवधि में भी बाजार को पछाड़कर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है.
आज भी 5 फीसदी चढ़ा शेयर
हम बता रहे हैं आपको पावर स्टॉक Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर के बारे में. आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में करीब 450 अंक की गिरावट आई, जबकि Genus Power Infra के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखी गई. हालांकि पिछले पांच दिनों के हिसाब से देखें तो ब्रॉड मार्केट और Genus Power Infra दोनों लगभग बराबर के नुकसान में हैं.
इतना है कंपनी का मार्केट कैप
यह स्टॉक अभी अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. आज यह 184.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 194 रुपये है. फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 4,720 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से यह पावर कंपनी स्मॉलकैप कैटेगरी की है.
6 महीने में बना मल्टीबैगर
इस शेयर का भाव पिछले एक महीने में करीब 60 फीसदी ऊपर गया है, जबकि 6 महीने के दौरान इसके भाव में करीब 100 फीसदी की तेजी आई है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक Genus Power Infra के शेयर का भाव 117 फीसदी ऊपर गया है. पिछले एक साल के हिसाब से इसके भाव में अभी 136 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
3 साल में ऐसे चढ़ा है भाव
अभी से 3 साल पहले इस कंपनी के एक शेयर का भाव महज 23 रुपये था. इसका मतलब हुआ कि बीते 3 साल में Genus Power Infra का शेयर 8 गुणा से ज्यादा मजबूत हुआ है. इस हिसाब से देखें तो अगर कोई इन्वेस्टर 3 साल पहले इस शेयर में 12-13 हजार रुपये लगाता, तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1 लाख रुपये होती.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: खरीदने जा रहे हैं बिल्डर से घर, तो पहले जान लें काम की ये बात, वर्ना हो जाएगा नुकसान!