यह साल शेयर बाजार के लिए नए इतिहासों वाला साबित हो रहा है. अभी पिछले ही महीने बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने लाइफटाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान घरेलू शेयर बाजार ने कई शेयरों को मल्टीबैगर बनते और अपने इन्वेस्टर्स को महीनों में अमीर बनाते देखा गया है. आज हम आपको बताएंगे उस शेयर के बारे में, जिसने साल 2023 में अब तक सबसे शानदार रिटर्न दिया है.


कंपनी की ये हैं खास बातें


यह शेयर है फार्मा कंपनी रेमेडियम लाइफ केयर (Remedium Lifecare) का. यह एक इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है, जो विभिन्न दवाओं को तैयार करने में जरूरी कई एपीआई यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रीडिएंट का व्यापार करती है. पहले इसे रॉक्सी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी की एक खास बात है कि यह लगभग डेट फ्री है, यानी इसके ऊपर कर्ज न के बराबर है.


इतना है 52 सप्ताह का उच्च स्तर


रेमेडियम लाइफ केयर के शेयरों की बात करें तो इसकी सीएमपी यानी मौजूदा बाजार मूल्य 1,663 रुपये है. आज बुधवार के कारोबार में इसके भाव में 1.57 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीते 5 दिनों में इसका भाव करीब 3 फीसदी गिरा हुआ है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण अभी 1,680 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,796.60 रुपये है.


2023 का सबसे बंपर मल्टीबैगर


पिछले एक महीने के दौरान इसके भाव में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं महज 6 महीने में रेमेडियम लाइफ केयर के शेयर ने 1,685 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. इस साल अब तक यह शेयर 3,238 फीसदी की उड़ान भर चुका है.


7 महीने में 33 गुने की छलांग


इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी को इसके एक शेयर का भाव महज 49.82 रुपये था. इस तरह जनवरी से लेकर अब तक में रेमेडियम लाइफ केयर के शेयर ने 33 गुने से ज्यादा की छलांग लगाई है. कंपनी ने हाल ही में शेयरों को स्प्लिट करने का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट 1 सितंबर है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आत्मनिर्भर हो रहा भारत, इन देशों के साथ शुरू हुआ रुपये में लेन-देन