अगर भारतीय शेयर बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों का जिक्र किया जाए तो रेलवे से जुड़े टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Limited) के शेयर के बिना पूरी कहानी अधूरी रह जाती है. इस शेयर ने लगातार ऐसा परफॉर्म किया है, जो इसे निवेशकों का पसंदीदा मल्टीबैगर शेयर बना देता है. इधर कुछ दिनों से इस शेयर की उड़ान थमी हुई थी, लेकिन आज फिर इसकी रैली लौट आई है.
इस तरह मजबूत हुआ रेल स्टॉक
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड का शेयर आज करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 745.40 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान इसने 4 फीसदी तक की छलांग लगाई और 758 रुपये तक के स्तर पर पहुंचा. कुछ दिनों पहले इसने 828.20 रुपये तक का स्तर छुआ था, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है.
कल आई थी भाव में बड़ी गिरावट
इससे एक दिन पहले टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों के भाव में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके चलते पिछले 5 दिनों में टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड की तेजी लगभग बराबर हो गई. हालांकि बीते एक महीने के हिसाब से शेयर 15 फीसदी के आस-पास की और 6 महीने में 60 फीसदी की तेजी में है.
20-22 हजार रुपये को बनाया 1 लाख
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों ने इस साल की शुरुआत से अब तक 232 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है, जबकि पिछले एक साल में यह शेयर करीब 350 फीसदी ऊपर गया है. इस तरह देखें तो यह शेयर पिछले एक साल के दौरान सबसे शानदार रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. इसका मतलब हुआ कि साल भर पहले इस शेयर में 20-22 हजार रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर के पास आज 1 लाख रुपये होते.
कंपनी को जीएमआरसी से मिला ऑर्डर
अभी इस शेयर में लौटी रैली की वजह कंपनी को गुजरात से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) से 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज-2 के लिए 30 स्टैंडर्ड गॉज कार का डिजाइन तैयार करना, विनिर्माण करना और उनकी आपूर्ति करने का काम मिला है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एक ही चीज नहीं है क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट, जानिए दोनों में क्या है अंतर