भारत में अभी भी लोगों के लिए एफडी निवेश के पसंदीदा तरीकों में से एक है. हालांकि यहां रिटर्न बहुत कम मिलता है, फिर भी बहुत सारे लोग एफडी को पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका एक महीने का रिटर्न एफडी के 10 सालों के रिटर्न पर भारी पड़ गया है.
इसरो के साथ भी करती है काम
यह कहानी है विस्फोटक बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोजिव्स लिमिटेड (Premier Explosives Ltd) के शेयर की. कंपनी की बात बताएं तो उसका प्रोफाइल बड़ा चमकदार है. प्रीमियर एक्सप्लोजिव्स इसरो से लेकर खनन कंपनियों तक को विस्फोटक की आपूर्ति करती है. इस कंपनी ने इसरो के विभिन्न अभियानों में भूमिका निभाई है.
अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर के पास
अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 1,100 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. आज गुरुवार को जब बाजार में गिरावट आई है, इसका शेयर मजबूत हुआ है. आज यह 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 1,002.50 रुपये पर बंद हुआ है. आज के ही कारोबार में इसने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,039.50 रुपये को भी छुआ.
1 महीने में ही इतनी बड़ी उछाल
पिछले 5 दिनों में इस शेयर का भाव करीब 6 फीसदी चढ़ा है, जबकि एक महीने में इसके भाव में 132 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 4 जुलाई को इसके एक शेयर का भाव महज 431 रुपये था, जो अभी 1000 रुपये के पार है. इसका मतलब हुआ कि सिर्फ 1 महीने में इस शेयर का भाव डबल से भी ज्यादा हो गया.
बैंक एफडी में लगते हैं इतने साल
इसी तुलना बैंक एफडी से करें तो बैंक अभी एफडी पर औसतन 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं. बैंक एफडी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप उस समय को निकालना चाहें, जो आपको पैसे डबल करने में लगेंगे तो 72 को ब्याज दर से डिवाइड करना होगा. इस तरह हमें 10.2 साल का आंकड़ा प्राप्त होता है. इसका मतलब हुआ कि बैंक एफडी आपको 10 साल में भी वह रिटर्न नहीं दे पाएंगे, जो प्रीमियर एक्सप्लोजिव्स के शेयर ने अपने निवेशकों को सिर्फ एक महीने में दे दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: फोन पर हिन्दी बोलना पड़ गया भारी, चली गई इस इंजीनियर की नौकरी