टाटा समूह भारत के सबसे पुराने कॉरपोरेट घरानों में से एक है और स्थापना के 100 साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी कई सेक्टर्स में लीडिंग पोजिशन में है. टाटा की ऐसी छवि बनी हुई है कि उसका नाम साथ में जुड़ जाने से छोटी कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन जाते हैं. उदाहरण के लिए साकार हेल्थकेयर लिमिटेड (Sakar Healthcare Ltd) के शेयर को देख सकते हैं.
आज लग गया अपर सर्किट
साकार हेल्थकेयर लिमिटेड में टाटा ने हाल ही में निवेश करने का ऐलान किया है. टाटा समूह की टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड इस कंपनी में 10.82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. ये शेयर टाटा को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए दिए जाएंगे. यह खबर सामने आते ही साकार के शेयरों ने लंबी छलांग लगा दी. शुक्रवार को इसने कारोबार शुरू करते ही 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा दिया और कारोबार समाप्त होने के बाद 20 फीसदी की तेजी के साथ ही 324.65 रुपये पर बंद हुआ.
इतनी छोटी है ये कंपनी
साकार हेल्थकेयर का शेयर इस डील से पहले भी मल्टीबैगर रहा है. हालांकि यह काफी छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप अभी मुश्किल से 620 करोड़ रुपये है. अभी यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर है. इस छोटी कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी और इसके कर्मचारियों की संख्या अभी 300 से कम है.
इस तरीके से चढ़ता गया भाव
रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 दिनों में इस शेयर का भाव करीब 26 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 1 महीने में 27 फीसदी से ज्यादा, 6 महीने में 40 फीसदी से ज्यादा और 1 साल में 62 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
17 हजार के बन जाते 1 लाख
अभी से 3 साल पहले साकार हेल्थकेयर के एक शेयर का भाव महज 55 रुपये के आस-पास था, जो अभी 325 रुपये के पास जा पहुंचा है. इस तरह देखें तो इस छोटे शेयर ने महज 3 साल में करीब 6 गुने की छलांग लगाई है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर अभी से 3 साल पहले इस शेयर में 17 हजार रुपये लगाता और होल्ड करके रखता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से भी ज्यादा है सैलरी, जानिए कितना कमा लेते हैं सुप्रीम कोर्ट के ये जज