Fixed Deposit कराने का है प्लान? ये हो सकते हैं बेहतर विकल्प
वर्तमान समय में अधिकतर लोग सेविंग अकाउंट में पैसा रखने के बजाय फिक्स्ड डिपॉजिट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दे रही हैं.
FD Plans: कोरोना काल में अधिकतर बैंकों में सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों को कम कर दिया है. ऐसे में लोग अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रखने के बजाय फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करना पसंद कर रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह एफडी पर मिलने वाली ज्यादा ब्याज दर है. अगर आप इन दिनों एफडी करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतर विकल्पों के बारे में बता रहे हैं. इनसे आप कम समय में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
3 साल की FD पर यहां मिल रहा ज्यादा ब्याज
अगर आप कम समय के लिए अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 3 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. आपको पांच ऐसी बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो तीन साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7%, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75%, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.65%, डीसीबी बैंक 6.50% और इंडसइंड बैंक 6.50% तक ब्याज दे रही हैं. सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है.
5 साल के लिए इन बैंकों में करें FD
अगर आप 5 साल के लिए एफडी करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कई बैंक के बेहतर ब्याज दर का ऑफर दे रही हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.25%, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75%, आरबीएल बैंक 6.60%, यस बैंक 6.50% और डीसीबी बैंक 6.50% ब्याज दे रही हैं. सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है.
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी बैंक में एफडी करने से पहले आप उसकी नजदीकी शाखा में जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. एफडी पर समय और राशि के अनुसार ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. समय-समय पर ब्याज दरों में बैंक बदलाव भी करते रहते हैं. ऐसे में एफडी करने से पहले हर बात की जानकारी कर लें.
यह भी पढ़ेंः कैसे डाउनलोड करें E-Aadhaar? जानिए पूरी आसान प्रक्रिया