एक्सप्लोरर
Advertisement
Post Office Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाएं, मिलते हैं सुरक्षित निवेश, अच्छा ब्याज जैसे कई फायदे
Best Post Office Schemes: डाकघर की ये योजनाएं आपको निवेश का ऐसा सुरक्षित विकल्प उलब्ध कराती हैं जिनमें शानदार रिटर्न मिलता है.
Post Office Savings Schemes: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प रहा है. यह निवेश का एक सुरक्षित और बेहतर विक्लप माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से एफडी की ब्याज दरें लगातार घट रही हैं. ऐसे में अगर आप निवेश के ऐस ऑप्शन को खोज रहे हैं जो कि आपको एफडी से ज्यादा ब्याज दें, साथ ही जिसमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहे तो आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को चुन सकते हैं. आज हम आपको डाकघर की ऐसी ही तीन योजनाओं के बारे में बताएंगे जो कि निवेश की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित हैं, साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी देती हैं:-
किसान विकास पत्र (KVP)
- इस स्कीम में फिलहाल 9% ब्याज मिल रहा है.
- निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए.
- निवेश करने वाले की उम्र 18 साल होना जरूरी है. नाबालिग योजना में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी.
- सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा.
- ढाई साल का लॉक इन पीरियड. इसका मतलब निवेश निकालने के लिए आपको कम से कम 5 साल का इंतजार करना होगा.
- इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- NSC में निवेश पर 8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
- ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है.
- इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
- 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं.
- निवेश करने पर आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम
- यह स्कीम निवेशकों को हर महीने एक तय रकम कमाई का मौका देती है.
- इस स्कीम में सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट के तहत एक मुश्त राशि जमा की जाती है. उस रकम के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसा आता रहता है.
- अकाउंट सिंगल है तो आप 5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कराया जा सकता है. अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कराया जा सकता है. मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है.
- इस स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion