Stock Market Best Trading Time: कई दिनों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स एक समय तो 900 अंकों से ज्यादा टूट गया था. लगातार ऊपरी भाव पर चल रहे कई शेयर आज फिसल गए और आकर्षक खरीदारी के पॉइंट जैसे लगने लगे. ऐसे में निवेशकों के मन में फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या आज स्टॉक मार्केट में खरीदारी का सही समय है क्योंकि स्टॉक्स निचले भाव पर मिल रहे हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि शेयरों में खरीदारी का सबसे सही समय क्या है तो यहां आपकी कुछ मदद हम कर सकते हैं.


दिन के दौरान शेयर खरीदने का सही समय क्या है?


इंट्राडे ट्रेडर्स जो किसी एक दिन के कारोबारी घंटों में ही अपने शेयर खरीद-बेचकर मुनाफा कमाते हैं उनके लिए सलाह दी जाती रही है कि सुबह 9.30 बजे से 10.30 के दौरान खरीदारी करना बेस्ट टाइम है. अगर आप काफी सोच-समझकर शेयरों की ट्रेडिंग का समय तय करना चाहते हैं तो अधिकतम 11 बजे तक इसे खींच सकते हैं.


स्टॉक ट्रेडिंग के लिए सबसे ज्यादा फायदे वाला दिन


कई फोरम आपको बताते हैं कि सोमवार का दिन स्टॉक खरीदने के लिए सबसे सबसे अच्छा होता है जबकि शुक्रवार का दिन स्टॉक बेचने के लिए बेस्ट है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि सोमवार का शेयरों की कीमत सबसे कम होती है और शुक्रवार को हफ्ता का आखिरी दिन होने की वजह से स्टॉक प्राइस ऊंचा होता है. हालांकि ये सच्चाई नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो सोमवार को कोई शेयर बेचने वाला नहीं होगा तो आप खरीदेंगे कैसे और ना ही शुक्रवार को कोई शेयर खरीदने वाला होगो तो आप बेचेंगे कैसे? साफ तौर पर ये डिमांड-सप्लाई इकनॉमिक्स को ध्वस्त कर देगा तो मान जाइये कि खरीदारी-बिकवाली के लिए हफ्ते में कोई स्टैंडर्ड बेस्ट दिन नहीं होता.


शेयर खरीदने की सबसे सटीक स्थिति


कोई भी शेयर खरीदने के लिए उसके निचले दायरे में रहने का इंतजार करना सही रहता है. हालांकि ये चांस हमेशा रहता है कि स्टॉक प्राइस और भी नीचे गिरेगा. निचले भाव पर खरीदने की सलाह दी जा रही है क्योंकि जब शेयर ऊपरी दायरे में होता है तो आपको महंगा मिलता है और ट्रेडर हों या निवेशक- वो लालच में आकर ज्यादा खरीदारी भी कर लेते हैं. 


फ्यूचर एंड ऑप्शन या F&O में निवेश करने या F&O कॉन्ट्रेक्ट खरीदने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट, यानी OI कम होता है. इसका मतलब है कि लोग शेयर बेचने के इच्छुक हैं और इसके तहत आमतौर पर खरीद दरें कम होती हैं.


मूविंग एवरेज का रखें ध्यान


खरीदने का अच्छा समय कब है यह जानने के लिए अपने चुने हुए स्टॉक की कीमतों को चेक करें. मूविंग एवरेज नामक एक इंडीकेटर होता है जो आपके स्टॉक वैल्यू की सीमा बताता है. यानी अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी और सबसे कम गिरावट पता चलती है जिससे आपको बेहतर फैसला लेने में मदद मिलती है. इसके अलावा अपने स्टॉक से जुड़ी खबरों पर नज़र रखें क्योंकि अच्छी खबरों और डिविडेंड पेआउट की वजह से अक्सर शेयर की कीमत बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें


Emcure Pharma Listing: एमक्योर फार्मा की शानदार लिस्टिंग, 31 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर कराई कमाई