Fixed Deposit for Seniors Citizens : अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है. अब माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी अपने रेट में कटौती कर सकती है. ऐसे में अगर सिनियर सिटीजंस (Fixed Deposit for Seniors Citizens) आने वाले समय में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराना चाहते हैं, तो यह टाईम बेस्ट है. 


अधिक रिटर्न की है गारंटी


सिनियर सिटिजेंस के लिए डिजाइन किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट में रिटर्न सामान्य रूप से अधिक मिलने के कारण ये रिटायर्ड लोगों के लिए आय का एक सुरक्षित विकल्प है. ऐसे में निवेश करने से पहले इंटरेस्ट रेट को लेकर अपडेट रहना जरूरी है. 


सामान्य FD के मुकाबले सिनियर सिटीजंस के लिए डिजाइन FD में 0.50 परसेंट ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है इसलिए लॉन्ग टर्म में रिटर्न की उम्मीद भी ज्यादा बनी रहती है. सिर्फ इंटरेस्ट रेट ही नहीं, निवेश से पहले FD  कितने समय तक ​के लिए करनी है यह फैक्टर भी अहम है. आमतौर पर अधिक लंबे समय के लिए कराए गए फिक्स्ड डिपॉजिट में इंटरेस्ट बढ़कर मिलता है.  


टैक्स का भी रखें ध्यान


ध्यान में रखने वाली है बात यह भी है कि FD पर टैक्स भी लगता है और राहत की बात यह है कि सिनियर सिटीजंस को इसमें भारी छूट भी मिलती है. ऐसे में FD कराने से पहले इससे संबंधित कानून और टैक्स के बाद रिटर्न कितना मिलना है इसकी समझ जरूरी है. 


लिक्विडिटी है मेन फैक्टर


वयस्क नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में लिक्विडिटी (Liquidity) एक अहम फैक्टर है क्योंकि इसमें मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए फंड आसानी से जाता है. ऐसे में निवेश करने से पहले रिटर्न और लिक्विडिटी के बीच बैलेंस होना जरूरी है. कुल मिलाकर सिनियर सिटीजंस के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते ड्यूरेशन, इंटरेस्ट रेट व इस पर लगने वाले टैक्स की सही समझ हो. 


MSSC: महिलाओं के लिए मोदी सरकार की धमाकेदार स्कीम, पढ़ें लास्ट डेट से लेकर पूरी डिटेल