निवेश करते समय न करें ये गलतियां, अमीर बनने के रास्ते के रोड़ें हैं ये
कई बार लोग निवेश करते समय ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनको भारी पड़ जाती हैं. यहां हम ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में आपको बताएंगे.
नई दिल्लीः देश में निवेश को लेकर अभी भी जागरुकता नहीं है और लोग खर्च करते समय भविष्य की आने वाली परिस्थिति के बारे में कई बार सोच नहीं पाते. आम मध्यम वर्ग के लिए अमीर बनने का रास्ता एक ही दिशा से होकर जाता है और वो है निवेश. निवेश के जरिए हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और धनवान बनने की ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं. हालांकि कई बार लोग निवेश करते समय ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनको भारी पड़ जाती हैं. यहां हम ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में आपको बताएंगे.
छोटी रकम के निवेश के महत्व को न समझना छोटी-छोटी रकम के निवेश का भी महत्व होता है और इसके लगातार निवेश के जरिए आप सालों बाद बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. ये बहाना है कि पांच सौ, हजार-दो हजार के नियमित निवेश से कुछ नहीं होता. आप अगर इतनी रकम के साथ निवेश शुरू कर देते हैं तो कुछ सालों में आपको अच्छा-खासा कोष मिल सकता है.
खर्चों को ज्यादा बढ़ाना जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती है वैसे-वैसे खर्चों पर ज्यादा रकम लगाने की बजाए निवेश पर ज्यादा पैसा लगाना चाहिए. जबकि आम तौर पर लोग इसका उल्टा करते हैं. ये बहुत बड़ी गलती है और इससे बचना चाहिए.
निवेश को डाइवर्सिफाइड न रखना अपने निवेश को अलग-अलग ऐसेट में न रखकर किसी एक पारंपरिक विकल्प में लगाना बिलकुल अच्छा नहीं है.
जानकारी के अभाव में निवेश से बचना अगर किसी के पास निवेश करने के लिए उचित जानकारी नहीं है तो भी वो किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. सिर्फ ये कहकर बचने की कोशिश न करें कि हमारे पास जानकारी नहीं है कि हम कैसे निवेश करें.
लंबे समय के निवेश से बचने के बहाने क्या हम 20 साल तक निवेश करते रह सकते हैं? ये सवाल अक्सर लोग निवेश करते समय उठाते हैं और लंबे समय के निवेश से बचने की कोशिश करते हैं. ये आदत आपको अमीर बनने से रोकने के लिए काफी है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.