(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Finance Ministry Alert: वित्त मंत्रालय ने किया आगाह, कस्टम ड्यूटी या फीस वसूली के लिए आने वाले कॉल-मैसेज से रहे सावधान!
CBIC Fraud Alert: सीबीआईसी को ये शिकायत मिली है कि लोगों के पास कस्टम विभाग के नाम से कॉल मैसेज आ रहे और लोगों से कस्टम ड्यूटी की डिमांड की जा रही है.
Finance Ministry Alert Update: अगर आपके पास ऐसे कॉल, ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट आए जो ये कह रहा हो कि वो कस्टम विभाग से बोल रहा और पर्सनल बैंक अकाउंट में कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कहे तो आप ऐसे कॉल, ईमेल, मैसेज से सावधान रहें. इस प्रकार के फ्रॉड वाले मैसेज के जरिए आपको चूना लगाया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स (CBIC) ने ट्वीट कर लोगों से ऐसे फ्रॉड वाले मैसेज से सावधान रहने को कहा है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर रहा कि अगर आपको ऐसे फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल आए जो ये क्लेम कर रहा हो कि वो कस्टम विभाग से बोल रहा और वो आपसे कस्टम ड्यूटी या फीस का भुगतान करने के लिए तो ऐसा हरगिज ना करें.
Citizens Beware!
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 9, 2023
Don’t fall prey to Fraudulent Calls, Emails, Messages and Social Media Posts claiming to be from Indian Customs and demanding payment of customs duty in personal bank accounts. #FraudAlert pic.twitter.com/wL6cChqELK
वित्त मंत्रालय और सीबीआईसी ने कहा कि भारतीय कस्टम कभी भी कॉल या एसएमएस नहीं भेजता है. कस्टम विभाग सभी प्रकार के कम्यूनिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) का इस्तेमाल करता है जो कि एक यूनिक नंबर होता है. कोई भी व्यक्ति डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर को www.cbic.gov.in पर जाकर वेरिफाई कर सकता है. और आपके सोशल मीडिया मित्र ने ये कहकर आपसे पैसे या वित्तीय मदद की मांग की है कि उसे भारतीय कस्टम ने हिरासत में ले लिया है तो भी वित्त मंत्रालय ने ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है.
Beware of fraudsters extorting money in the name of Indian Customs!
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 9, 2023
Indian Customs never calls or send SMS for paying Customs Duty in a personal bank account. All communication from Indian Customs contain a DIN which can be verified on CBIC website. #FraudAlert pic.twitter.com/8C7m3U17v5
वित्त मंत्रालय ने लोगों से ऐसे फ्रॉड वाले कॉल्स, एसएमएस या ईमेल से सावधान रहने को कहा है. साथ ही मंत्रालय ने ऐसी किसी भी प्रकार के मैसेज आने पर फौरन स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की भी नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें: