भारत बॉन्ड ऑफर का न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ 14 जुलाई को खुल चुका है. 17 जुलाई तक इस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि यह बॉन्ड किन निवेशकों के लिए बिल्कुल  मुफीद है.भारत बॉन्ड ईटीएफ बॉन्ड है और इस पर टैक्स लगेगा. बॉन्ड के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है. स्टॉक एक्सचेंज में किसी भी वक्त इस बॉन्ड को बेचा जा सकता है. इस एनएफओ के तहत दो ऑप्शन हैं. पहला ऑप्शन पांच साल के लिए है. यानी 2025 में यह बॉन्ड मैच्योर होगा. दूसरा ऑप्शन 11 साल का है. यह बॉन्ड 2031 में मैच्योर होगा.


1000 रुपये से शुरू हो सकता है निवेश 


पांच साल के भारत बॉन्ड का अनुमानित सांकेतिक यील्ड 5.60 फीसदी है और 11 साल वाले बॉन्ड का अनुमानित सांकेतिक यील्ड 6.75 फीसदी. एनएफओ के दौरान 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में इसका निवेश किया जा सकता है. इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर को कम से कम दो लाख एक हजार रुपये का निवेश करना होगा. फिर इसके मल्टीपल में निवेश करना होगा.पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए तीन साल और दस साल के बॉन्ड के एसेट क्रमश: 5,157 करोड़ और 8,585 करोड़ रुपये है. इनका रिटर्न 7.49 और 9.15 फीसदी सालाना है.


भारत बॉन्ड ईटीएफ पर डेट फंड की तरह ही टैक्स लगेगा. इंडेक्सेसन बेनिफिट के बाद टैक्स की दर 20 फीसदी होगी. अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो आप भारत बॉन्ड के फंड ऑफ फंड में निवेश कर सकते हैं.