Bharat Bond ETF: भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का तीसरा चरण तीन दिसंबर यानी कल से खुलने जा रहा है. भारत बॉन्ड ईटीएफ का न्यू फंड ऑफर यानी (NFO) तीन दिसंबर को खुलकर नौ दिसंबर को बंद होगा और इसके एनएफओ का मूल आकार 1000 करोड़ रुपये होगा. इसमें दूसरा विकल्प भी होगा जो करीब 4000 करोड़ रुपये का रहेगा. यानी सरकार भारत बॉन्ड ईटीएफ के तीसरे चरण के तहत 5000 करोड़ रुपये जुटा सकेगी. 


इसका मैनेजमेंट करने वाली जानी-मानी एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि भारत बॉन्ड ईटीएफ के तीसरे चरण के तहत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के विकास की योजना के वित्तपोषण के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. ये नयी सीरीज 15 अप्रैल, 2032 को मैच्योर होगी.


जानें क्या है Bharat Bond ETF
भारत बॉन्ड ETF एक तरह का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होता है जिसमें केंद्र सरकार की खास कंपनियों के शेयरों में बॉन्ड के नाम पर इंवेस्ट किया जाता है. भारत बॉन्ड ईटीएफ का प्रबंधन एडलवाइस म्यूचुअल फंड करती है. इसके प्रबंधन के तहत 36,359 करोड़ रुपये की ऐसेट्स हैं. यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करता है. यह ईटीएफ फिलहाल ‘एएए’ रेटिंग यानी ट्रिपल A वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बॉन्ड में ही निवेश करता है.


कम से कम कितना निवेश करना होगा
भारत बॉन्ड ETF को एडेलवाइस म्यूचुअल फंड मैनेज करती है और उसकी वेबसाइट पर इस भारत बॉन्ड ETF के बारे में सारी जानकारी प्रमुखता से दी गई है. भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेशक कम से कम 1000 रुपये लगाकर इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में इंवेस्ट कर सकते हैं.


रिटर्न के मामले पर कैसा साबित हुआ है भारत बॉन्ड ईटीएफ?
भारत बॉन्ड की कल खुलने वाली सीरीज की मैच्योरिटी डेट 2032 है और अगर आप तब तक इससे जुड़े रहेंगे तो आपको निवेश पर 6.87 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. 


ये भी मिलेगा


Multibagger Stock Tips: इस साल 289% बढ़ा है ये स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने भी दी खरीदने की सलाह, क्या आप लगाएंगे दांव?



Multibagger Stock Tips: पिछले 6 महीने 5550% बढ़ गया ये पेनी स्टॉक, क्या आपके पास है?