नई दिल्लीः भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की दूसरी किस्त को 3.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इससे 10,992 करोड़ रुपये हासिल हुए. भारत बॉन्ड ईटीएफ की शुरूआत 14 जुलाई को हुई और यह 17 जुलाई को बंद हुआ.


इसका आकार 15,000 करोड़ रुपये हुआ
एनएफओ का आकार 3,000 करोड़ रुपये का था जबकि ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिलने पर 12,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया था. इससे कुल मिलाकर इसका आकार 15,000 करोड़ रुपये का हो गया.


कुल 10,992 करोड़ रुपये के आवेदन मिले
एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत बॉन्ड एनएफओ किस्त दो को अच्छी सफलता मिली. कुल 10,992 करोड़ रुपये के आवेदन मिले.’’ बयान के मुताबिक 40,000 आवेदन मिले और कोविड-19 पाबंदियों को देखते हुए एडलवाइस म्यूचुअल फंड के भारत बॉन्ड एनएफओ में खुदरा निवेशकों की अच्छी भागीदारी रही.


निवेश और लोक परिसपंत्ति विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा कि भारत बॉन्ड ईटीएफ को मिली प्रतिक्रिया और अधिक सब्सक्रिप्शन बताता है कि सीपीएसई (केंद्रीय लोक उपक्रम) बांड की निवेशकों के बीच अच्छी मांग है.


पहली किस्त से हासिल हुए थे करीब 12,400 करोड़ रुपये
भारत बॉन्ड ईटीएफ की दिसंबर 2019 में जारी पहली किस्त से करीब 12,400 करोड़ रुपये हासिल हुए थे.


भारत बॉन्ड ईटीएफ को जानें
भारत बॉन्ड ऑफर का न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ 14 जुलाई को खुला था. 17 जुलाई तक इस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश किया जा सकता था. भारत बॉन्ड ईटीएफ बॉन्ड है और इस पर टैक्स लगेगा. बॉन्ड के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है. स्टॉक एक्सचेंज में किसी भी वक्त इस बॉन्ड को बेचा जा सकता है. इस एनएफओ के तहत दो ऑप्शन हैं. पहला ऑप्शन पांच साल के लिए है. यानी 2025 में यह बॉन्ड मैच्योर होगा. दूसरा ऑप्शन 11 साल का है. यह बॉन्ड 2031 में मैच्योर होगा.


ये भी पढ़ें


PM मोदी ने IBM के CEO अरविंद कृष्ण से की बात, कहा- भारत में निवेश के लिए यह अच्छा समय


कोरोना संकट: इंडिगो ने किया 10% कर्मचारियों की छंटनी का एलान, 2200 लोगों की जाएगी नौकरी