Bharat Brand: जल्द ही पूरे देश में भारत ब्रांड (Bharat Brand) के रिटेल आउटलेट खुले होंगे. आपके शहरों में भी सस्ती दाल (Bharat Dal), आटा (Bharat Atta), चावल (Bharat Rice) और शक्कर समेत कई सारी चीजें उपलब्ध होंगे. हाल ही में लांच किए गए भारत ब्रांड को मिली सफलता से केंद्र सरकार उत्साहित है. साथ ही प्रयास कर रही है कि भारत ब्रांड के प्रोडक्ट पूरे देश में बिकें. इसके लिए सोशल मीडिया सहित सभी प्रचार माध्यमों का भी उपयोग किया जाएगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा खाद्य पदार्थों को भारत ब्रांड के दायरे में भी लाया जाएगा.
महंगाई को काबू करने के लिए आया था भारत ब्रांड
दरअसल सरकार ने बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए भारत ब्रांड को लॉन्च किया था. इसके तहत भारत आटा, भारत दाल और भारत प्याज की बिक्री की गई थी. इस ब्रांड को जनता की तरफ से मिले प्यार ने सरकार को फ्रेंचाइजी रूट की तरफ बढ़ने के लिए अग्रसर कर दिया है.
सबसे पहले दिल्ली में खुलेंगे 50 स्टोर्स
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ब्रांड की ये फ्रेंचाइजी कस्टमर को सस्ती दरों पर खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराएंगी. सबसे पहले दिल्ली में इसके 50 स्टोर खोलने की तैयारी है. इस स्टोर्स का प्रबंधन सरकार नहीं करना चाहती. इसके लिए उपयुक्त लोगों की तलाश की जा रही है. पिछले महीने दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भारत ब्रांड के पहले दो स्टोर खोले गए थे. इनमें लोगों की भीड़ से सरकार उत्साहित है.
मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में मेट्रो स्टेशनों पर खुलेंगे
भारत ब्रांड के ये स्टोर नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के तहत आते हैं. एनसीसीएफ सरकार की तरफ से खाद्यान्न, दालों, मसाले, तेल, प्याज समेत अन्य उपभोक्ता उत्पादों की खरीद एवं बिक्री करती है. इन उत्पादों की बिक्री सस्ते रेट पर की जाती है. दिसंबर में अनुमान जताया गया था कि दिल्ली में अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो ऐसे ही स्टोर्स मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में भी खोले जा सकते हैं. इन सभी शहरों में मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क उपलब्ध है.
भारत ब्रांड फ्रेंचाइजी से पैदा होंगे रोजगार
सरकार का प्लान है कि मेट्रो स्टेशनों पर रेडियो और घोषणाओं के जरिए भारत ब्रांड को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाएगी. साथ ही डिजिटल मोड से भुगतान करने वालों को विशेष छूट भी दी जाएगी. ऐसे स्टोर्स की मदद से सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है. इससे सस्ते दाम पर खाद्यान्न को लोगों को पहुंचाया जा सकेगा. भारत ब्रांड फ्रेंचाइजी से महंगाई से जूझ रहे लोगों की मदद हो जाएगी. साथ ही नए रोजगार भी पैदा किए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंगे