Bharat Dynamics: रक्षा क्षेत्र में देश को 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए केंद्र सरकार के जोर देने से सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों के दाम इस साल लगभग दोगुने हो गये हैं. यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टॉर्पिडोज और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है.
इस साल में ही बढ़ा 96 फीसदी से ज्यादा
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों की कीमत में 96 फीसदी से अधिक का उछाल आया है. अप्रैल में अब तक कंपनी के शेयरों में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गयी है.
कंपनी ने हाल ही में किया जॉइंट वेंचर
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के तवाजुन इकोनॉमिक कांउसिल के साथ संयुक्त समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. इससे भी कंपनी को मजबूती मिली है.
जानें 1 साल, 5 साल में शेयर की चाल
आज भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर के रेट में 52.80 रुपये की उछाल के साथ यानी कुल 7.37 फीसदी की तेजी के बाद 768.95 रुपये पर कारोबार बंद हुआ है. इसके एक साल का रिटर्न देखें तो इसमें 435.10 रुपये यानी 130.33 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. वहीं 5 साल के हिसाब से देखें तो इसमें 379.15 रुपये या 97.27 फीसदी की उछाल के साथ कारोबारी रिटर्न मिला है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: जानें आज सोना और चांदी महंगे हुए या सस्ते ? चेक करें लेटेस्ट रेट्स