Tour Package: IRCTC के 'श्री जगन्नाथ यात्रा' टूर पैकेज से करें देश के इन धार्मिक स्थलों के दर्शन! जानें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का पूरा शेड्यूल
IRCTC Package: यह एक ट्रेन टूर है जिसमें यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में दिल्ली से काशी, जगन्नाथ पुरी जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
Sri Jagannath Yatra Tour: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को आम लोगों के जीवन का लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. देश में बड़ी संख्या में लोग हर साल तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को बेहतर फैसिलिटी देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन समय-समय पर कई तरह के टूर का आयोजन करता रहता है. इस टूर पैकेज के जरिए वह लोगों को कम पैसों में देश के कई जगहों की सैर पर ले जाता हैं. हाल ही में आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने कस्टमर्स के लिए 'श्री जगन्नाथ यात्रा' रेल टूर (Sri Jagannath Yatra Tour Package Details) लेकर आया हैं.
यह एक ट्रेन टूर है जिसमें यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से काशी, बैजनाथ धाम जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया जैसे कई धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
'श्री जगन्नाथ यात्रा' टूर पैकेज के डिटेल्स-
- टूर का नाम- Sri Jagannath Yatra
- टूर की अवधि- 8 दिन और 7 रात
- टूर शुरू होने का दिन- 8 नवंबर 2022
- डेस्टिनेशन- दिल्ली-काशी- बैजनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया
- बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- गाजियाबाद-अलीगढ़-टूडला-कानपुर
Bored with monotonous routine? Take IRCTC'S Sri Jagannath Yatra tour package & uncover divine places worth a visit. Book on https://t.co/2oIp8JU1zd@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 26, 2022
इन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा-
- वाराणसी-काशी विश्वनाथ मंदिर
- पुरी-जगन्नाथ मंदिर और बीच
- भुवनेश्वर-लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर,परशुरामेश्वर मंदिर
- कोणार्क-सूर्य मंदिर, बीच
- वैद्यनाथ-वैद्यनाथ धाम
- गया-विष्णुपद मंदिर
पैकेज में मिलने वाली सुविधा और शुल्क-
- इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. आपको 3AC से ट्रैवल कर पाएंगे.
- आपको रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलती है.
- आपको हर जगह आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- हर यात्री का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा.
- ट्रेन में लोगों को सिक्योरिटी भी मिलेगी.
- ट्रेन में कुल दो क्लास है. पहला कंफर्ट और दूसरा Superior.
- Superior के लिए कम से कम आपको 34,275 रुपये का शुल्क देना होगा.
- वहीं Comfort में आपको कम से कम 28560 शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-