BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का दावा- देश की टॉप महिला टैक्सपेयर में शामिल हैं माधुरी जैन
Ashneer Grover: भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में ट्वीट करके यह दावा किया है कि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर देश के टॉप महिला टैक्सपेयर्स में शामिल हैं.
![BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का दावा- देश की टॉप महिला टैक्सपेयर में शामिल हैं माधुरी जैन Bharat Pe Founder Ashneer Grover wife is among highest female tax payers in India know BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का दावा- देश की टॉप महिला टैक्सपेयर में शामिल हैं माधुरी जैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/1738ad94753ce09e69e0e6c8114710fa1678949062934279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashneer Grover: भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक सीजन वन के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने अपने पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि उनकी पत्नी देश के टॉप महिला टैक्सपेयर्स में से एक हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए माधुरी जैन ने कुल 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कमाई उन्होंने स्टार्टअप में निवेश के जरिए कमाई है.
अशनीर ने पत्नी की तारीफ की
अशनीर ग्रोवर ने 15 मार्च के अपने ट्वीट में कहा कि माधुरी जैन ग्रोवर देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने इस वित्त वर्ष में 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है. ऐसे ईमानदार टैक्सपेयर्स की हमें सराहना करना चाहिए.
Madhuri Jain Grover @madsj30 is one of the highest female tax payers in the country. She’s paid ₹2.84 crores of advance tax this financial year. She is killing it with her start up investments - in a year where the space in general is falling apart. Kudos to all honest tax payer pic.twitter.com/cRkeRRfgqx
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) March 15, 2023
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर लगे थे कई आरोप
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को पिछले साल भारत पे के सभी पदों से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि उन पर कंपनी के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. इसके साथ ही भारत के पे ने अशनीर ग्रोवर के परिवार पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार ने फर्जी बिल्स बनाकर कंपनी के फंड्स का अपने पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल किया है. उनके ऊपर कंपनी ने 88 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
अशनीर ग्रोवर ने साल 2022 में दिया था इतना टैक्स
मधुरी जैन ग्रोवर के अलावा अशनीर ग्रोवर ने मार्च 2022 असेसमेंट ईयर 2022-23 में कुल 7.1 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया था. वहीं उनकी पत्नी ने असेसमेंट ईयर 2022-23 में कुल 1.1 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया था.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Price: वायदा बाजार में गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें देश के प्रमुख शहरों के रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)