Multibagger Stock: भारत सीट्स लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, 21 साल में इन्वेस्टर्स को बना दिया करोड़पति
Multibagger Stock: मारुति सुजुकी के साथ काम करने वाली इस कंपनी ने निवेशकों को 21 साल की आवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है और उन्हें करोड़पति बना दिया है. आइए जानते हैं इनके डिटेल्स.
Multibagger Stock: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के साथ कारोबार करने वाली और ऑटो पार्ट्स (Auto Parts) बनाने वाली कंपनी भारत सीट्स के शेयर्स (Bharat Seats Limited Shares) ने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे निवेश को बहुत रिस्की माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे शेयर्स भी हैं जिसमें निवेश करने पर आपको लॉग टर्म में तगड़ा रिटर्न मिलता है. इस तरह के शेयर्स तो मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) कहते हैं. आज हम आपको भारत सीट्स लिमिटेड के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके लोग करोड़पति बन चुके हैं. इस शेयर ने निवेशकों के पैसों को 102 गुना तक बढ़ा दिया है.
आज की बात करें तो दोपहर 2 बजे तक यह शेयर 2.55 रुपये की बढ़त के साथ ही 97.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल की बात करें तो 26 दिसंबर, 2022 को यह शेयर 94.95 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं शेयर के मार्केट कैप की बात करें तो यह 298.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आइए हम आपको इस शेयर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
शेयर ने निवेशकों को 21 साल में दिया तगड़ा रिटर्न
आपको बता दें कि 28 अगस्त 2001 को यह शेयर केवल 93 पैसे पर कारोबार कर रहा था. वहीं 27 दिसंबर को यह 97.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इसने निवेशकों को 21 साल में करोड़ों का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 2001 में इस शेयर में 1 लाख रुपये की इंवेस्टमेंट की है तो उसे अब 1.02 करोड़ रुपये हो गया होगा. वहीं इस साल की बात करें तो यह शेयर 7 मार्च, 2023 में 63 रुपये प्रति शेयर के आसपास करोवार कर रहा था. इसके बाद यह अब 9 महीने के बाद करीब 85 फीसदी तक बढ़ चुका है और 97.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह शेयर 7 दिसंबर, 2022 को साल के सबसे ऊंचे स्तर 115 रुपये पर पहुंच गया था.
जानें इस कंपनी के डिटेल्स-
भारत सीट्स लिमिटेड (Bharat Seats Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत सीट्स मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और रोहित रोलन एंड एसोसिएट्स (Rohit Relan and Associates) का एक संयुक्त वेचर है. यह कंपनी गाड़ियों के लिए कई तरह के पार्ट्स जैसे सीडिंग सिस्टम्स, कार्पोट्स आदि बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी भारतीय रेल के लिए सीटों का भी निर्माण करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-