Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर को विदेश जाने के लिए देनी होगी 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी
BharatPe Case: अशनीर ग्रोवर और भारतपे के बीच लगभग 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस चल रहा है. कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर से कहा है कि उन्हें अपनी यात्रा की सारी डिटेल जांच एजेंसी को भी देनी होगी.
![Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर को विदेश जाने के लिए देनी होगी 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी bharatpe founder Ashneer Grover and Madhuri Jain have to pay 80 crore rupees as security to travel to US Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर को विदेश जाने के लिए देनी होगी 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/f809421c68c9435f9adef5f19b9198681716545717119885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BharatPe Case: भारतपे (BharatPe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) कानूनी विवादों में फंसे हुए हैं. अब दिल्ली हाई कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर को आदेश दिया है कि अगर उन्हें अमेरिका जाना है तो 80 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. साथ ही उन्हें विदेश जाने से पहले एमिरेट्स कार्ड जमा करना होगा ताकि वह यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) न जा सकें. उनके पास यूएई का गोल्डन वीजा है.
यात्रा की सारी डिटेल कोर्ट और जांच एजेंसी को देनी होगी
दिल्ली हाई कोर्ट ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) से अशनीर ग्रोवर की यात्रा के संबंध में जानकारियां मांगी थीं. अशनीर ग्रोवर बच्चों के समर स्कूल के लिए अमेरिका जाना चाहते थे. कोर्ट ने उनसे कहा था कि उन्हें अपने रुकने का स्थान, होटल, ट्रेवल प्लान और फोन नंबर उपलब्ध कराने होंगे. इसके अलावा उन्हें जांच कर रहीं एजेंसियों को भी सारी जानकारी देनी होगी. साथ ही उन्हें भारतपे के शेयर्स के थर्ड पार्टी राइट्स भी बनाने की मंजूरी नहीं दी गई है.
अलग-अलग जाएंगे अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन
अशनीर ग्रोवर अमेरिका के लिए 26 मई को निकलेंगे और उन्हें भारत 14 जून को आना है. उनकी पत्नी माधुरी जैन 15 जून को अमेरिका जाएंगी और 1 जुलाई को वापस भारत आएंगी. इससे पहले इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने कहा था कि उन्हें विदेश न जाने दिया जाए. EOW ने कहा था कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी की विदेश में भी सम्पत्तियां हैं. ऐसे में उनके वापस न आने का खतरा है. इन दोनों पर फिनटेक कंपनी भारतपे के साथ लगभग 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
अशनीर ग्रोवर की नेटवर्थ लगभग 900 करोड़ रुपये
विवाद के बाद भारतपे का साथ छोड़ने वाले अशनीर ग्रोवर ने लगभग 51 कंपनियों में निवेश किया हुआ है. उनकी नेटवर्थ लगभग 900 करोड़ रुपये आंकी गई है. अशनीर ग्रोवर बिजनेस जगत के प्रसिद्ध टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के जज भी रहे थे. इस शो में अपनी खरी-खरी बातों के चलते उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)