5G Services: जानें किस बात पर भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने की मोदी सरकार की तारीफ
Sunil Bharti Mittal: सुनील भारती मित्तल ने कहा कि DOT के साथ उनके 30 साल से ज्यादा के अनुभव में ये पहली बार हुआ है कि पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के भीतर एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है.
5G Mobile Services: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे ही स्पेक्ट्रम आवंटन किए जाने के लिए पहली किस्त का भुगतान किया, उसके कुछ ही घंटों के भीतर इन कंपनियों को दूरसंचार विभाग ने आवंटन लेटर जारी कर दिया है. सरकार के इस कदम के बाद इज ऑफ डूईंग बिजनेस के लिए लिए भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जमकर तारीफ की है.
सुनील भारती मित्तल ने की सरकार की तारीफ
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कोई झंझट नहीं, कोई फॉलोअप नहीं, गलियारों के आसपास दौड़ने की दरकार नहीं और कोई लंबा दावा नहीं. DoT (दूरसंचार विभाग) के साथ मेरे 30 से अधिक वर्षों के अनुभव में ऐसा पहली बार हुआ है. बिजनेस ऐसा ही होना चाहिए. सुनील भारती मित्तल ने कहा कि सरकार को पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के भीतर एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है. स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड भी आवंटित कर दिया गया है.
भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर
सुनील भारती मित्तल ने सरकार की तारीफ में कहा कि, शीर्ष नेतृत्व काम में जुटा है. ये गजब का बदलाव है. ये ऐसा परिवर्तन है जो राष्ट्र को बदल सकता है और एक विकसित राष्ट्र बनने की शक्ति प्रदान कर सकता है.
जल्द 5जी सेवा लॉन्च करेगी भारती एयरटेल
टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम के मद में 17,873 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. जिसमें भारती एयरटेल ने 5 वर्षों के लिए एडवांस के तौर पर 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. अगले चार सालों तक भारती एयरटेल को सरकार को अब स्पेक्ट्रम के मद में कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं है. माना जा रहा है कि भारती एयरटेल इसी महीने 5जी मोबाइल सर्विसेज को रोलआउट कर सकती है. भारती एयरटेल ने अलग अलग बैंड में 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है जिसके लिए कंपनी ने 43,084 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
ये भी पढ़ें