Bharti Airtel Q4 Results: टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने 2021-22 वित्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. और इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 164.46 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मुनाफा 2007.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इस अवधि में बीते वर्ष मुनाफा 759.2 करोड़ रुपये रहा था. भारती एयरटेल के बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.
एयरटेल का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़ा
Bharti Airtel का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले तिमाही में रेवेन्यू 29,867 करोड़ रुपये था. जबकि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 25,747 करोड़ रुपये रहा था.
बढ़ गया एयरटेल का ARPU
चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू यानि (ARPU) 178 रुपये रहा है. जबकि तीसरी तिमाही में 163 रुपये और बीते वर्ष की इसी तिमाही में 145 रुपये रहा था. भारतीय एयरटेल ने छोटी अवधि में 200 रुपये और लंबी अवधि में 300 रुपये ARPU(Average Revenue Per User) हासिल करने का लक्षअय रखा है.
एयरटेल के शेयर में तेजी
भारती एयरटेल के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आया है. इससे पहले भारती एयरटेल का शेयर आज 2 फीसदी के उछाल के साथ 707 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें