Airtel News: एयरटेल हो रहा मालामाल, निवेशकों को देगा 114 फीसदी अधिक डिविडेंड, जानिए क्या है राज
HSBC Expectation: ब्रोकरेज हाऊस एचएसबीसी के अनुमान के मुताबिक, एयरटेल 2025 में पिछले साल की तुलना में 114 फीसदी अधिक डिविडेंड दे सकता है. पिछले साल डिविडेंड 17 रुपये प्रति शेयर दिए गए थे.
Airtel Dividend News: एयरटेल के बढ़ते ग्राहक उसके खजाने को नगदी से भर रहे हैं. इससे मालामाल एयरटेल अपने निवेशकों के घर भरने की भी तैयारी कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी के अनुमान के मुताबिक, एयरटेल 2025 में पिछले साल की तुलना में 114 फीसदी अधिक डिविडेंड दे सकता है. पिछले साल डिविडेंड 17 रुपये प्रति शेयर दिए गए थे. इस तरह डिविडेंड पिछले तीन साल में चार गुना हो जाएंगे. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ी है. इसके होम ब्रॉडबैंड लेने वालों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा फ्री कैश फ्लो भी बेहतर स्थिति में हैं.
1940 रुपये प्रति शेयर सेट किए टारगेट प्राइस
एचएसबीसी ने इस टेलीकॉम कंपनी के टारगेट प्राइस 1940 रुपये प्रति शेयर सेट किए हैं. जो बुधवार को बाजार बंद होने के समय के रेट 1599 रुपये से 21.3 फीसदी अधिक हैं. एचएसबीसी का मानना है कि कंपनी के प्रमोटर डिविडेंड देने के लिए इसलिए भी अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि नवंबर 2024 में फ्रेश इन्वेस्टमेंट मिलने के बाद कंपनी के उपर लदे कर्ज कम हो गए हैं. प्रमोटर की फंडिग जरूरतों के पूरे होने पर नए साल का तोहफा कंपनी के निवेशको को देने के लिए अंदरखाने तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. केवल इसकी तैयारियों की घोषणा होनी बाकी है. निवेशकों को जल्दी ही यह शुभ समाचार मिल सकता है. एचएसबीसी ब्रोकरेज ने अपने अनुमान कई बेसिस पर लगाए हैं.
कंपनी की ग्रोथ लगातार लगा रही छलांग
डिविडेंड की घोषणा के साथ ही एयरटेल के शेयर के रॉकेट की गति से ऊपर चढ़ने की संभावना है. इससे निवेशक के साथ ही प्रमोटर भी उत्साहित हैं. हाल के दिनों में एयरटेल कंपनी के ग्रोथ ने भी काफी छलांग लगाए हैं. ट्राई के हाल के आंकड़े भी इस प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के ग्रोथ की कहानी कहते हैं. कंपनी के मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों ही ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: JSW Cement IPO: जेएसडब्लू सीमेंट लेकर आ रहा 4000 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी, जानें प्राइस बैंड और GMP