Bharti Airtel 5G: भारती एयरटेल देश में 5जी सर्विसेज लाने की दिशा में जोरशोर से आगे बढ़ रहा है. भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को हाल ही में पूरी हुई 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है. एयरटेल ने कहा कि उसने 5जी स्पेक्ट्रम बकाया का चार साल का एडवांस पेमेंट कर दिया है.


भारती एयरटेल के MD और CEO ने क्या कहा
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि 4 साल का यह अग्रिम भुगतान हमें हमारे ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो को देखते हुए 5जी रोलआउट को एक ठोस तरीके से चलाने की अनुमति देता है. एयरटेल के पास राइट्स इश्यू की पूंजी में से 15,740.5 करोड़ रुपये हैं. गोपाल विट्टल ने कहा, "आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, सर्वोत्तम तकनीक और पर्याप्त मुफ्त नकदी प्रवाह के साथ, हम देश को विश्व स्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं."


भारती एयरटेल के पास थे ये ऑप्शन
कंपनी के मुताबिक एडवांस पेमेंट, स्पेक्ट्रम बकाया पर स्थगन और चार साल के लिए एजीआर से संबंधित पेमेंट, भविष्य के कैश फ्लो को बढ़ाए और एयरटेल को 5जी रोल आउट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संसाधनों को समर्पित करने की अनुमति देगा. कंपनी के पास 3,848.88 करोड़ रुपये एडवांस और शेष राशि 19 सालाना किश्तों में चुकाने का ऑप्शन था. 


1.50 लाख करोड़ से ज्यादा का 5जी स्पेक्ट्रम बेचा गया
भारत सरकार ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदाणी समूह की एक यूनिट को 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा कीमत का 5जी स्पेक्ट्रम बेचा. दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई थी. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोने के दाम में आज फिर गिरावट जारी, चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट यहां


Uber ने दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा के लिए चार्ज किए 3 हजार रुपये ! यात्री ने ट्वीट कर जताया गुस्सा तो 12 दिन बाद मिला रिफंड