नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने जा रही है. प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
जेपी मॉर्गन प्लेसमेंट एजेंट तय
भारती टेलीकॉम ने 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 15 करोड़ शेयर बेचकर एक अरब डॉलर जुटाने के लिये जेपी मॉर्गन से संपर्क किया है. यह दर 22 मई के 593.2 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले में छह फीसदी कम है. बताया जा रहा है कि जेपी मॉर्गन इस ब्लॉक डील के लिए इकलौता प्लेसमेंट एजेंट तय किया गया है.
आज होगी ब्लॉक डील
भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की करीब 41 फीसदी हिस्सेदारी है. भारती टेलीकॉम में सुनील भारती मित्तल और उनके रिश्तेदारों की करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है. ये सौदा मंगलवार यानी आज होगा और इसका सेटलमेंट 28 मई यानी गुरुवार को होगा.
कर्ज के बोझ से अलग होगी कंपनी
इससे कंपनी को कर्ज के बोझ से अलग होने में मदद मिलेगी. इस डील से कंपनी में प्रमोटर्स के लेवल पर कर्ज लगभग खत्म हो जाएगा. पिछले 3 सालों में भारती एयरटेल ने इक्विटी के इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट और फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड्स के अलावा राइट्स ईश्यू के जरिये भी फंड जुटाया है.
15 करोड़ शेयरों की होगी ब्लॉक डील
ये ब्लॉक डील करीब एक अरब डॉलर की होगी जिसमें 15 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन होगा.
ये भी पढ़ें
कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी घटाईं, ग्राहकों को झटका
देश में ट्रैवल, टूरिज्म सेक्टर पर भारी खतरा, 40 फीसदी कंपनियों के बंद होने के आसार