Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल ने घोषित किए तिमाही नतीजे, प्रीपेड टैरिफ बढ़ाने के चलते बढ़ा प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU)
Airtel Q3 Results: एयरटेल ने 2021-22 के तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है.
Bharti Airtel Q3 Results: नवंबर महीने में टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया जिसका असर टेलीकॉम कंपनियों के नतीजों पर दिखने लगा है. देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने भारती एयरटेल ने 2021-22 के तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है जो बीते वर्ष इसी तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये रही थी.
हालांकि इस तिमाही में कंपनी को 830 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि बीते वर्ष तिमाही में कंपनी को 854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. हालांकि कंपनी का प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में शानदार उछाल देखने को मिला है. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने के मुताबिक, मोबाइल फोन सेवाओं के लिए हाल में शुल्क दरों में वृद्धि के साथ प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू)163 रुपये रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि संशोधित मोबाइल दरों का पूरा प्रभाव चौथी तिमाही में दिखेगा. भारती एयरटेल पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 1.59 लाख करोड़ रुपये कंपनी पर कर्ज रहा है जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.47 लाख करोड़ रुपये था.
उधर भारती एयरटेल के बोर्ड ने ऋण साधनों के जरिये कंपनी को 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने निदेशकों की विशेष समिति को इस तरह की प्रतिभूतियां जारी करने के संबंध में फैसला करने के लिए अधिकृत किया है. बोर्ड ने ऋण पत्रों, बांड सहित सुरक्षित, असुरक्षित, सूचीबद्ध , असूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियां जारी कर ऋण साधनों के माध्यम से 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है. कंपनी ने कहा कि यह राशि एक या अधिक चरणों में जुटाई जा सकती है और इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं.
ये भी पढ़ें