Vodafone Idea News: भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) ने ऐलान किया है कि वो इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. भारती एयरटेल ने के मुताबिक वो इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए इस शर्त के साथ एक समझौता किया है कि इस राशि का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया  (Vodafone Idea) में निवेश करने और मोबाइल टावर कंपनी का बकाया चुकाने में किया जाएगा. 


कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) इंडस टावर्स  (Indus Towers)के बकाया का भुगतान करने में असमर्थ रही है, और वीआईएल तथा प्रवर्तक वोडाफोन, दोनों ने 15 जुलाई तक बकाया चुकाने के लिए एक भुगतान योजना का प्रस्ताव रखा है. वोडाफोन आइडिया ने इंडस टावर्स को हर महीने एक निश्चित न्यूनतम राशि चुकाने का वादा किया है. एयरटेल ने एक बयान में कहा, कंपनी ने इंडस टावर्स में 4.7% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन के साथ एक समझौता किया है. इसमें यह शर्त शामिल है कि भुगतान की गई राशि का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया लिमिटेडमें नई इक्विटी के रूप में किया जाएगा और साथ ही इंडस टावर्स को बकाया चुकाया जाएगा. भारतीय एटरटेल के मुताबिक खरीद एक आकर्षक कीमत पर होगी. 


वोडाफोन ग्रुप ने गुरुवार को भी ब्लाक डील के जरिए और निवेशकों को Indus Towers में 2.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,443 करोड़ रुपये जुटाया था. इंडस टावर्स लिमिटेड पहले भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी. वह टेलीकॉम टावर खड़ा करने, उनके स्वामित्व एवं प्रबंधन का काम करती है. इस तरह उसकी कई मोबाइल ऑपरेटरों के लिए संचार संरचना प्रदान करने में भूमिका है. इंडस टावर्स के पास 1,84,748 दूरसंचार टावर हैं और उसकी देश के सभी 22 दूरसंचार सर्किल में मौजूदगी है. 


ये भी पढ़ें


Share Trading Rules: शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ी राहत, आज से एक दिन में होगा शेयरों का लेनदेन, शेयर बेचने के अगले दिन खाते में आएंगे पैसे


यूक्रेन संकट का भारत की आम पब्लिक पर होगा बड़ा असर, इस तरह बढ़ जाएगा आपकी रसोई का बजट, जानें वजह