Bharti Hexacom IPO: जल्द आएगा Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ! सरकार को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
Bharti Hexacom IPO: करीब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद भारती ग्रुप का आईपीओ आ सकता है. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के इश्यू को लेकर बड़ी खबर आई है.
![Bharti Hexacom IPO: जल्द आएगा Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ! सरकार को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद Bharti Airtel to begin IPO process for its subsidiary Bharti Hexacom from 2024 government to get 10000 crore rupees Bharti Hexacom IPO: जल्द आएगा Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ! सरकार को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/40aa20ad10cab94b93b43748e9e3b4fc1700716513331279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Hexacom IPO: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ जल्द आ सकता है. CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक इस आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) की लिस्टिंग साल 2024 के शुरुआत में संभव है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारती ग्रुप (Bharti Group) का पिछले 10 सालों में ये पहला आईपीओ आने वाला है. इससे पहले भारती इंफ्राटेल का आईपीओ साल 2012 में आया था.
कितने वैल्यूएशन की कंपनी को है उम्मीद?
भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की 70 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं 30 फीसदी हिस्सा टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) के पास है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए अपना 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर सरकार 10,000 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकती है. वहीं कंपनी को उम्मीद है कि उसे कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मिलेगा. भारती हेक्साकॉम नॉर्थ ईस्ट और राजस्थान सर्किल में मुख्य रूप से अपनी टेलीकॉम सेवाएं प्रदान कर रही है. कंपनी के भविष्य की प्लानिंग की बात करें तो यह देश के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5जी सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करने पर काम कर रही है.
कंपनी ने दी यह जानकारी
CNBC-TV18 से इस आईपीओ के बारे में बात करते हुए भारती एयरटेल ने कहा है कि वह आईपीओ और अन्य ऑप्शन्स के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में कंपनी कोई भी फैसला नियमों के तहत ही लेगी और उसकी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक करेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए सरकार को अपनी पूरी 30 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर सकती है. वहीं भारती एयरटेल अपनी 70 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास ही रखेगी.
ET की खबर के मुताबिक भारती एयरटेल ने अपने आईपीओ की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कई इन्वेस्टमेंट बैंकों जैसे एसबीआई कैप्स, IIFL, ICICI Securities, एक्सिस कैपिटल आदि से संपर्क किया है. ऐसे में आईपीओ की लिस्टिंग साल 2024 की शुरुआत में हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Tata Technologies IPO: टाटा टेक के आईपीओ ने कर दिया कमाल, पहले ही दिन 6.54 गुना तक हुआ सब्सक्राइब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)