(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Airtel: एयरटेल बंद करने जा रही अपना यह फेमस एप, जानिए कर्मचारियों का क्या होगा
Bharti Airtel: एयरटेल प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने एयरटेल म्यूजिक से समझौता कर लिया है. साथ ही लोगों तक एप्पल टीवी का कंटेंट भी उपलब्ध कराएंगे.
Bharti Airtel: भारती एयरटेल (Airtel) ने म्यूजिक बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है. कंपनी अपना विंक म्यूजिक एप (Wynk Music App) बंद करने जा रही है. हालांकि, कंपनी किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकालेगी. एयरटेल ने विंक के सभी कर्मचारियों को कंपनी के अंदर ही अलग-अलग जगह नौकरी देने का फैसला किया है.
एयरटेल ने एप्पल म्यूजिक से कर लिया समझौता
सुनील मित्तल (Sunil Mittal) के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल ने बताया कि उन्होंने एप्पल म्यूजिक (Apple Music) के साथ समझौता कर लिया है. वह अपने आईफोन यूजर्स को स्पेशल ऑफर्स के जरिए म्यूजिक सर्विसेज उपलब्ध कराएगी. एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक एप को बंद कर दिया जाएगा. हम म्यूजिक बिजनेस को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. हम सभी कर्मचारियों को जोड़े रखेंगे. किसी की भी छंटनी नहीं की जाएगी.
एयरटेल यूजर्स को एप्पल टीवी का कंटेंट देखने को मिलेगा
कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि विंक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन खरीद चुके यूजर्स को एयरटेल की ओर से स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे. कंपनी ने बताया कि एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इसी साल एप्पल टीवी का कंटेंट देखने को मिलेगा. इसके लिए आपके पास एयरटेल प्रीमियम वाईफाई और पोस्टपेड कनेक्शन होना चाहिए. एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी के ऑफर सिर्फ भारत के एयरटेल कस्टमर्स को ही दिए जाएंगे.
ब्रिटेन के बीटी ग्रुप का कर लिया था अधिग्रहण
हाल ही में भारती एयरटेल ने ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी बीटी ग्रुप (BT Group) को खरीदकर सभी को चौंका दिया था. भारती ग्रुप ने लगभग 4 अरब डॉलर में बीटी ग्रुप के सबसे बड़े शेयरहोल्डर पैट्रिक ड्रेही (Patrick Drahi) के अल्टिस ग्रुप (Altice Group) की 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था. इस डील के लिए सुनील मित्तल ने बार्कलेज बैंक (Barclays Bank) से बड़ा कर्ज लिया है. इसके अलावा भारती ग्रुप इस सौदे को पूरा करने के लिए और ज्यादा कर्ज जुटाने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें
FD Schemes: आने जा रही है 20 साल की एफडी, जानिए आपको कितना होगा फायदा