Bharti Enterprises: टाटा-महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों की स्पेशल लिस्ट में शामिल हुई भारती एयरटेल, खरीद ली यह ब्रिटिश कंपनी
Sunil Bharti Mittal: टाटा ग्रुप ने एक के बाद एक कई ब्रिटिश कंपनियों को खरीदकर कारोबार जगत में तहलका मचा दिया था. इसके बाद महिंद्रा, टीवीएस और वेलस्पन इंडिया ने भी ब्रिटेन में कई अधिग्रहण किए हैं.
Sunil Bharti Mittal: सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती इंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारती इंटरप्राइजेज ने बीटी ग्रुप (BT Group) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4 अरब डॉलर की डील का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही वह ब्रिटिश कंपनियों को खरीदने वाले टाटा ग्रुप, महिंद्रा और टीवीएस जैसी दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
भारती इंटरप्राइजेज ने बीटी ग्रुप में 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
बीटी ग्रुप पीएलसी को पहले ब्रिटिश टेलीकॉम (British Telecom) के नाम से जाना जाता था. यह एक ब्रिटिश एमएनसी है. इसका हेडक्वार्टर लंदन में है. यह कंपनी लगभग 180 देशों में काम करती है. ब्रिटेन में यह फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस प्रदान करने वाले सबसे बड़ी कंपनी है. यह सब्सक्रिप्शन टीवी और आईटी सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. भारती इंटरप्राइजेज ने कंपनी में 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
टाटा टी ने खुद से बड़ी टेटली को खरीदकर किया था धमाका
इससे पहले टाटा ग्रुप (Tata Group) ने टेटली (Tetley), टाटा स्टील (Tata Steel) ने कोरस (Corus) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) को खरीदकर धूम मचा दी थी. टाटा टी (Tata Tea) ने फरवरी, 2000 में टेटली को खरीदा था. इस सौदे की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी. टाटा टी सौदे के समय टेटली से छोटी कंपनी थी. टेटली दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टी ब्रांड था. इसे भारतीय कॉरपोरेट जगत के खूबसूरत इतिहास का हिस्सा माना जाता है. टाटा मोटर्स द्वारा फोर्ड (Ford Motor Company) से जेएलआर को खरीदना भी एक शानदार अवसर था. अब पहली बार जेएलआर की कारें भारत में भी बनाई जाएंगी.
महिंद्रा ने BSA और टीवीएस ने Norton का किया था अधिग्रहण
इसके अलावा बीके गोयनका (BK Goenka) के नेतृत्व वाले वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने जुलाई, 2006 में ब्रिटेन की सीएचटी होल्डिंग्स (CHT Holdings) में 85 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी. इसके साथ ही गोयनका ग्रुप के पास क्रिस्टी (Christy) जैसा प्रीमियम ब्रांड आ गया था. इसने ग्रुप के लिए यूरोप के दरवाजे भी खोल दिए थे. साल 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने यूके के प्रीमियम टू व्हीलर ब्रांड बीएसए कंपनी (BSA Company) को खरीदा था. अप्रैल, 2020 में टीवीएस (TVS) ने भी नॉर्टन मोटरसाइकिल (Norton Motorcycles) का अधिग्रहण कर लिया था.
ये भी पढ़ें