Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर
Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं. हम आपको आईपीओ की डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
![Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर Bharti Hexacom IPO Files for draft papers of IPO government will offload 10 crore shares Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/e5bc8ae9e3aee92024894b04dd43c55d1705804082058279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी के पास 20 जनवरी 2024 को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पेपर दाखिल कर दिया है. भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से भारती एयरटेल के पास अपनी इस सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं कंपनी में 30 फीसदी हिस्सेदारी सरकार के पास है. इस आईपीओ के जरिए सरकार भी अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.
इतने शेयरों की होगी बिक्री
भारती हेक्साकॉम का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया जा रहा है यानी इसमें एक भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जा रहे हैं. स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 10 करोड़ शेयर की बिक्री करने जा रही है. इन शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि आईपीओ के लिए सेबी के पास 19 जनवरी 2024 को DRHP दाखिल कराया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है. ऐसे में कंपनी को इस आईपीओ के जरिए कोई फंड नहीं मिलेगा और आईपीओ की पूरे पैसे कंपनी के शेयरधारकों के पास जाएगा.
सरकार बेच रही अपनी इतनी हिस्सेदारी
भारतीय हेक्साकॉम में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी इस आईपीओ के जरिए बेचने वाली है. कंपनी फिलहाल 10 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी. ऐसे में भारती एयरटेल इस आईपीओ में अपने एक भी शेयर की बिक्री नहीं करने वाली है.
क्या करती है कंपनी?
भारती हेक्साकॉम नॉर्थ ईस्ट और राजस्थान सर्किल में मुख्य रूप से अपनी टेलीकॉम सेवाएं प्रदान कर रही है. मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर तक कंपनी की कुल कमाई 3,420 करोड़ रुपये के रही है. वहीं पिछले साल इस दौरान कंपनी ने कुल 3,167 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था. इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट में केवल 69 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)