Bhavish Aggarwal: ओला कैब को मिला नया नाम, फिर हुई शुरू सस्ती सर्विस, डार्क स्टोर खोलेगी कंपनी
Ola Sankalp: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला के सीईओ भविष अग्रवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस मौके पर ओला ने ई बाइक की रोडस्टर सीरीज भी लॉन्च की है.
Ola Sankalp: ओला के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने स्वतंत्रता दिवस पर कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी के सीईओ ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और ओला कैब्स (Ola Cabs) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर कृत्रिम (Krutrim) की सुविधा देने का ऐलान किया है. साथ ही कोविड 19 के दौरान बंद कर दी गई सस्ती कैब सर्विस ओला शेयर को भी वापस लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा भविष अग्रवाल ने देशभर में डार्क स्टोर खोलने की घोषणा भी की है.
ओला इलेक्ट्रिक और कैब्स में मिलेगा कृत्रिम एआई
भविष अग्रवाल ने बेंगलुरु में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम संकल्प 2024 (Sankalp 2024) में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक और ओला कैब्स में कृत्रिम एआई कस्टमर केयर टूल के रूप में काम करेगा. कृत्रिम को दिसंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था. फंडिंग राउंड के बाद यह 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करके यूनिकॉर्न बन गया था. साथ ही कंपनी ने कस्टमर्स के लिए ओला कॉइन (Ola Coin) नाम से एक लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू किया है.
ओला कैब्स अब बन गई ओला कंज्यूमर, रोडस्टर सीरीज लॉन्च
भविष अग्रवाल ने बताया कि ओला कैब्स को अब ओला कंज्यूमर (Ola Consumer) के नाम से जाना जाएगा. नए ब्रांड में कई तरह की कंज्यूमर सर्विसेज दी जाएंगी. साथ ही ओला शेयर (Ola Share) को भी दोबारा से शुरू किया जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दी गई यह सेवा अब बेंगलुरु में शुरू हो गई है. धीरे-धीरे यह पूरे देश में लाइव हो जाएगी. इस कार्यक्रम में ओला ने रोडस्टर सीरीज (Roadster Series) की बाइक भी लॉन्च की हैं. इनकी कीमत 74,999 से 2,49,999 रुपये के बीच रहेगी.
ओएनडीसी का कोई भी ब्रांड कर सकेगा डार्क स्टोर का इस्तेमाल
ओला सीईओ ने कहा कि कंपनी अब 1 गीगावाट का डेटा सेंटर खोलने की तैयारियों में जुट गई है. यह सेंटर 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा. अभी ओला के पास 20 मेगावाट की क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कंपनी के डार्क स्टोर भी खलने का ऐलान किया है. इनका इस्तेमाल सामानों की तेज डिलीवरी करने में किया जाएगा. इन डार्क स्टोर्स की खास बात यह होगी कि इनमें इंसानों की बजाय रोबोट काम करेंगे. इन स्टोर्स का इस्तेमाल ओएनडीसी (ONDC) नेटवर्क पर मौजूद कोई भी ब्रांड कर सकेगा.
ये भी पढ़ें