Adani Power: अडानी ग्रुप (Adani Group) और सार्वजनिक क्षेत्र की पावर कंपनी भेल (BHEL) के बीच बड़ी डील हुई है. अडानी ग्रुप की अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने भेल को 3500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. इस डील के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर में थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा.


बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर की आपूर्ति करनी होगी 


बीएचईएल ने शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 5 जून को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें टेक्नोलॉजी पर आधारित 800-800 मेगावाट की दो बिजली प्लांट के लिए बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर जैसे उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना एवं संचालन का पर्यवेक्षण शामिल है. कंपनी ने कहा कि ऑर्डर 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इसमें जीएसटी अलग से लगेगा. बीएचईएल ने बताया कि बॉयलर और टरबाइन जनरेटर उसके त्रिची और हरिद्वार स्थित कारखानों में बनाए जाएंगे.


बीएचईएल और अडानी पावर के स्टॉक में आया उछाल 


बुधवार को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 8.80 रुपये (4 फीसदी) ऊपर जाकर 255.35 रुपये पर बंद हुए हैं. उधर, अडानी पावर के शेयरों में भी बुधवार को उछाल आया और यह 3.70 रुपये (0.51 फीसदी) ऊपर जाकर 726.65 रुपये पर बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में बीएचईएल ने निवेशकों को लगभग 200 फीसदी और 2 साल में 400 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्तों का न्यूनतम आंकड़ा 82.20 रुपये और सर्वोच्च स्तर 322.50 रुपये है. 


सोवियत मदद से बनाई गई थी बीएचईएल


भारत सरकार के स्वामित्व वाली बीएचईएल पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. वह बिजली उत्पादन के लिए बड़े उपकरण बनाती है. इसकी स्थापना 1956 में सोवियत टेक्नोलॉजी की मदद से की गई थी. उधर, अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी अडानी पावर की क्षमता लगभग 15250 मेगावाट है. इसके अलावा कंपनी ने 40 मेगावाट क्षमता का विशाल सोलर प्लांट गुजरात में लगाया है.


ये भी पढ़ें 


NSE World Record: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 19.71 अरब ऑर्डर हुए