BHEL Shares: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. बीते 9 जुलाई को कंपनी के शेयर 335 रुपये के 52 हफ्ते के हाई लेवल पर पहुंचा. इसके बाद के छह महीनों में कंपनी का शेयरों में 52 हफ्ते के हाई लेवल से भी 34 परसेंट की गिरावट आई है. BHEL के शेयरों का अभी मंदी का दौर जारी है क्योंकि कंपनी का स्टॉक अपने 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है.
BHEL के शेयरों में धीरे-धीरे आ रहा सुधार
एक तरफ जहां बीटा में 1.9 की बढ़त के साथ महारत्न स्टॉक एक साल से उतार-चढ़ाव जारी है, वहीं दूसरी ओर BHEL के स्टॉक में बीते एक साल में 14 परसेंट तक का इजाफा हुआ है. इससे कंपनी को दो साल में 171.62 परसेंट का फायदा हुआ है. अल्पावधि में शेयर कमजोर होने से BHEL के स्टॉक में बीते महीनों में 32 परसेंट तक की गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में बीएसई पर शेयर 221 रुपये पर बना हुआ है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 77,998.22 करोड़ रुपये है. BHEL के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 37.4 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में और न ही ओवरसोल्ड जोन में है.
आज इतने शेयरों का हुआ लेन-देन
आज शुरुआती कारोबार में कुल मिलाकर कंपनी के 0.53 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका टर्नओवर 1.18 करोड़ रुपये था. जेएमएम फाइनेंशियल ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 371 रुपये दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा, मजबूत ऑर्डर बुक, आशाजनक बढ़त परिदृश्य, मार्जिन में सुधार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. उम्मीद है कि fy24-fy27e के दौरान राजस्व/ईबिट्डा 30 परसेंट/103 परसेंट की CAGR से बढ़ेगा.
एक महीने से शेयरों में कम गिरावट
पीएल कैपिटल के टेक्नीकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कुथुपलक्कल ने बिजनेस टुडे से बात करते हुए कहा, पिछले एक महीने से कंपनी के शेयर में कम गिरावट देखी जा रही है और यह 218 रुपये के पिछले निचले स्तर के सपोर्ट जोन के पास पहुंच गया है और इंट्राडे चार्ट पर 60 मिनट तक बना रहा, जो आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में सुधार होने की उम्मीद का संकेत है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: