Vande Bharat Train: भेल के नेतृत्व वाली कंसोर्शियम बनाएगी 80 वंदे भारत ट्रेन, 23000 करोड़ रुपये में टेंडर किया हासिल
Vande Bharat Train News: भारतीय रेलवे ने कुल 200 वंदे ट्रेन बनाने के लिए टेंडर जारी किया था जिसमें से 80 ट्रेन बनाने का टेंडर भेल की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने हासिल किया है.
![Vande Bharat Train: भेल के नेतृत्व वाली कंसोर्शियम बनाएगी 80 वंदे भारत ट्रेन, 23000 करोड़ रुपये में टेंडर किया हासिल BHEL-Titagarh Wagons consortium To Manufacture 80 Vande Bharat Train Sets Bag Order worth 23000 Crore Rupees Including Maintenence too Vande Bharat Train: भेल के नेतृत्व वाली कंसोर्शियम बनाएगी 80 वंदे भारत ट्रेन, 23000 करोड़ रुपये में टेंडर किया हासिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/0b2723fb1a19d0133cddb690350f00871681287351077267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Train: देश में एक के बाद एक नए वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा रहे हैं. दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Trains) सेवा की शुरुआत के साथ देश में 14 वंदे भारत ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही है. आने वाले दिनों बड़ी संख्या में नए वंदे भारत ट्रेनें पर दौड़ती नजर आएंगी. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals Limited) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने 80 नए नए वंदे भारत ट्रेनें सप्लाई करने का आर्डर हासिल किया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने भारतीय रेलवे ( Indian Railways) के मेगा टेंडर में भेल के साथ टीटागढ़ वैगंस ने ये आर्डर हासिल किया है.
भेल ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज का ये आर्डर हासिल करने की जानकारी दी है. भेल - टीटागढ़ वैगंस कंजर्शियम (BHEL-Titagarh Wagons consortium) ने 120 करोड़ रुपये प्रति वंदे भारत ट्रेन के हिसाब से कुल 80 वंदे भारत ट्रेनें सप्लाई करेगी. टैक्स और ड्यूटी को छोड़ कुल आर्डर 23000 करोड़ रुपये का है. जिसमें भेल के नेतृत्व वाली इस कंजर्शियम ने 9600 करोड़ रुपये में वंदे भारत ट्रेन सेट्स सप्लाई करेगी बाकी मेंटनेंस के लिए है. एग्रीमेंट के मुताबिक अगले 35 सालों तक इन ट्रेनों के रखरखाव और मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी कंजर्शियम पर होगी.
भेल के मुताबिक कंसोर्शियम भारतीय रेलवे के चेन्नई स्थित आईसीएफ (Integral coach factory ) में वंदे भारत ट्रेनों की मैन्युफैक्चरिंग के साथ टेस्टिंग, कमीशन और सप्लाई करेगी. वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें (Semi-High Speed Trains) 170 से 160 किलोमीटर के रफ्तार से पटरी पर रफ्तार भरेगी.
इस आर्डर को हासिल करने के चलते भेल के शेयर में तेजी भी देखने को मिली है. सुबह शेयर में 3 फीसदी के करीब उछाल देखने को मिला और शेयर 74.20 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 72.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टीटागढ़ वैगंस 1.29 फीसदी के उछाल के साथ 291 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)