Tourism Plan: यह देश टूरिस्टों को दे रहा बड़ा डिस्काउंट, सिर्फ 12 दिन के भुगतान पर 1 महीने रुकने की अनुमति
New Tourism Policy: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पड़ोसी देश ने नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत बड़ा डिस्काउंट देने का फैसला किया है.
Tourism Policy of Bhutan: टूरिस्टों की संख्या को और बढ़ाने के लिए पड़ोसी देश भूटान ने एक खास ऑफर पेश किया है. इस डिस्काउंट का लाभ ज्यादा दिन तक ठहरने वाले लोगों को दिया जाएगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भूटान कोविड महामारी के कठिन दौर से गुजर रहा है और इसने पिछले साल सितंबर में ही फिर से टूर के लिए दरवाजे खोले हैं.
भूटान सरकार की नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत डॉलर में पेमेंट करने वाले देश के लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा. रुपये या भारत के लोगों को इस पॉलिसी के तहत इनसेंटिव का लाभ नहीं दिया जाएगा. भूटान ने डेवलपमेंट चार्ज को एक रात के लिए 65 डॉलर प्रति सैलानी से बढ़ाकर 200 डॉलर प्रति सैलानी कर दिया गया है.
अमीर टूरिस्टों को आकर्षित करना चाहता देश
भूटान सिर्फ अमीर टूरिस्टों की ओर देख रहा है. इस कारण लंबे दिनों तक ठहरने वाले टूरिस्टों को इनसेंटिव का लाभ देने की बात कही है. साथ ही डॉलर में पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है. वहीं बजट में यात्रा करने वालो को कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.
किसे कितनी मिलेगी छूट
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक ठहरने वाले यात्रियों को इनसेंटिव दिया जाएगा. अगर कोई यात्री चार दिन के लिए रुकता है तो उसे चार दिन अतिरिक्त रुकने की अनुमति दी जाएगी. वहीं अगर आप 12 दिन के लिए रुकने जाते हैं तो आपको 1 महीने तक ठहरने की अनुमति दी जाएगी.
कोविड के पहले रिकॉर्ड संख्या में आए थ पर्यटक
भूटान टूरिज्म के डायरेक्टर जनरल दोरजी ध्रधुल ने कहा कि भूटान 2023 में 87,000 पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इस साल जनवरी से लगभग 47,000 पर्यटक पहले ही हिमालयी देश का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में 3,00,000 पर्यटक आए थे.
ये भी पढ़ें
Gold Rate Today: आज सोना सस्ता हुआ या महंगा? दिल्ली-मुंबई से लेकर जयपुर-पटना तक में दाम जानें