दिल्ली-NCR में सबसे महंगे फ्लैट्स बनाने जा रही यह कंपनी, 12 करोड़ रुपये से शुरू हो रही कीमत!
Most Expensive Flats in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर के इलाके में सुपर लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण होने जा रहा है. इन अपार्टमेंट्स की कीमत 12 करोड़ रुपये हो सकती है.
Expensive Flats in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आने वाले नोएडा में सबसे महंगे अपार्टमेंट्स का निर्माण होने जा रहा है. रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी इंफ्रा (Bhutani Infra) ने यह जानकारी दी है कि वह नोएडा के सेक्टर 32 में बेहद लग्जरी अपार्टमेंट्स बनाने जा रहा है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी कुल 60 लग्जरी फ्लैट्स के निर्माण के साथ ही एक मॉल को भी बनाएगी.
अपने इस लग्जरी प्रोजेक्ट पर बात करते हुए भूटानी इंफ्रा के सीईओ ने मनीकंट्रोल से कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 600 करोड़ रुपये की लागत होगी. ऐसे में एक फ्लैट की कीमत 12 करोड़ रुपये होगी. यह नोएडा के हिसाब से सबसे महंगे फ्लैट्स होंगे और यह एक सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट है.
कितने वर्ग फुट में बने होंगे फ्लैट्स
भूटानी इंफ्रा द्वारा बनाया जाने वाली लग्जरी फ्लैट्स कुल 5,000 वर्ग फुट से ज्यादा एरिया में फैली हुई रहेगी. प्रोजेक्ट की शुरुआत कंपनी द्वारा साल के अंत में की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी दी है कि फ्लैट्स की कीमत फ्लोर और साइज के आधार पर तय की जाएगी. भूटानी इंफ्रा ने बताया है कि इन लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण नोएडा के सेक्टर 32 के पास बने लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल के पास किया जाएगा. इसमें कंपनी कुल 30 फ्लोर की इमारत का निर्माण करेगी. इसमें कंपनी फ्लैट और मॉल दोनों का निर्माण करेगी. इसमें चार फ्लोर पर मॉल और बाकी में फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. कंपनी को उम्मीद है कि वह इस प्रोजेक्ट को 42 महीने में पूरा कर लेगी.
भूटानी इंफ्रा के बारे में जानें-
भूटानी इंफ्रा ने दिल्ली में पहले भी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. कंपनी ने साल 1996 में दिल्ली के कड़कड़डूमा में अपने काम की शुरुआत की थी. इसके बाद से कंपनी ने अब तक कुल 14 प्रजेक्ट्स पर ही काम किया है. नोएडा के सेक्टर 62 में आईटी पार्क और सेक्टर 90 में बिजनेस पार्क का निर्माण भी भूटानी इंफ्रा ने ही किया है. इसके अलावा कंपनी अभी नोएडा में ही दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-