Biba Apparels IPO: महिलाओं के लिए परिधान बनाने वाली बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) भी अब 2022 में अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारियों में जुट गई है. बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) आईपीओ के जरिए बाजार से 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 


बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) महिलाओं के एथनिक वियर ऑफर करने वाली एक प्रमुख फैशन ब्रांड में से एक है. डिजाइनर मीना बिंद्रा ने 1988 में बीबा अपैरल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. BIBA ने अब ज्वैलरी और फुटवियर सेगमेंट में भी प्रवेश किया है. देश के 120 शहरों में बीबा अपैरल के स्टोर हैं.  साथ ही शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, पैंटालून्स और सेंट्रल जैसे देश के लगभग सभी बड़े और प्रमुख रिटेल चेन में बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) की एथनिक वियर उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: 2022 में निवेशकों के पास मुकेश अंबानी की कंपनी में निवेश का मौका, आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ


बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) और फेयरिंग कैपिटल (Faering Capital) जैसी प्राइवेट इक्विटी फर्मों ने निवेश किया हुआ है. Biba Apparels ने अपने प्रस्तावित IPO के लिए कुछ सलाहकारों का चयन किया है. 


Biba Apparels ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए 4 बैंकरों को चुना है जिसमें JM फाइनेंशियल, HSBC सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, और एंबिट कैपिटल का नाम शामिल है. IPO के जरिए कंपनी 1,500 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 


2022-23 वित्त वर्ष के पहली तिमाही में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) सेबी के पास जमा करा सकती है.  IPO में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल हो सकता है, जिससे वारबर्ग पिनकस और फेयरिंग कैपिटल को इससे आंशिक तौर पर निकलने का रास्ता मिल सके. 


ये भी पढ़ें: Paytm Share Update: पेटीएम के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 64,000 करोड़ रुपये की चपत, 900 रुपये तक गिर सकता है शेयर