Electric Vehicle Companies In India: अगर आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Electronic Vehicle) लेने जा रहें हैं, तो आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होने जा रहा हैं. इलेक्ट्रानिक व्हीकल, खासकर इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने से आपको कई तरह के फायदे होते हैं.


इनकम टैक्स में फायदा 
इससे आपको इनकम टैक्स (Income Tax) में बड़ा फायदा मिल सकता हैं. साथ ही आपके काफी रुपये भी बच सकते हैं. ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब इनकम टैक्स में आपको रिबेट देने जा रही है. अगर आप ईवी खरीदते हैं तो आपकी बड़ी बचत होने जा रही है. ईवी की खरीद पर न केवल इनकम टैक्स में आपको छूट मिलेगी बल्कि आपको जीएसटी का भी लाभ मिलेगा. एक तरफ अन्य गाड़ियों पर 40 परसेंट से ज्यादा जीएसटी सरकार को देना पड़ता है, वहीं एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर आपको केवल 5 परसेंट का जीएसटी चुकाना होता है.


ऐसे मिलेगी छूट
यदि आप 20 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर खरीदते हैं और उस पर 7.5  प्रतिशत का सालाना ब्याज लगता हैं. ऐसे आपको 1.5 लाख रुपए का ब्याज देना होगा. ये पूरा ब्याज आपकी कुल इनकम की कैलकुलेशन में डिडक्ट होगा. आप अगर 30 प्रतिशत के ब्रेकेट में आते हैं. इस हिसाब से 45 हजार से ज्यादा का तो आप टैक्स ही बचा सकते हैं. ये अलग-अलग स्लैब और गाड़ी की कीमत के हिसाब से कम ज्यादा होगा.


इतना लगेगा GST
आपको किसी भी EV गाड़ी पर 18 से 28 प्रतिशत का जीएसटी देना पड़ती हैं. वहीं यदि कोई लग्जरी कार खरीद रहा है, तो उस पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 15 प्रतिशत का सैस भी देना होगा. इस हिसाब से गाड़ी की कीमत का कुल 43 प्रतिशत तो जीएसटी में ही चुकाना पड़ता है. लेकिन केंद्र सरकार ने ईवी खरीदने पर केवल 5 प्रतिशत की छूट दे रखी है. 


ये भी पढ़ें-


LTC Rules 2022: सरकारी कर्मचारियों से जुड़े LTC नियमों में हुआ बदलाव, जानें क्या है अपडेट


Electronics Mart IPO: साउथ की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी ला रही है IPO, 500 करोड़ के शेयर होंगे जारी