End of Season Sale Discount Offers: ज्यादातर बड़े ब्रांड्स, ऑनलाइन कंपनियां और रिटेलर्स ने सीजन के अंत में लगने वाली सेल को 7 से 10 दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया है. इसके जरिए कंपनियां अपने पुराने माल को जल्द से जल्द क्लीयर करना चाहती हैं. इसके साथ ही वह अपने प्रॉफिट मार्जिन को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में ग्राहकों को कई कैटेगरी में जबरदस्त फायदा मिल रहा है.
इन कैटेगरी में रहा जबरदस्त डिस्काउंट का लाभ
ग्राहकों को जिन कैटेगरी में सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है, उनमें कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और मोबाइल फोन शामिल हैं. इस सभी चीजों पर ग्राहकों को फेस्टिव सीजन के बाद सबसे ज्यादा डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. वहीं, कुछ ब्रांड्स कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए विंटर वीयर पर पहले ही भारी डिस्काउंट दे रहे हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Woodland के मैनेजिंग डायरेक्टर हरकीरत सिंह ने कहा है कि उत्तर भारत में अभी तक ठंड का पूरी तरह से आगाज नहीं हुआ है. लेकिन, ज्यादातर बड़े ब्रांड्स अभी से ही ग्राहकों को विंटर कैटेगरी में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. इससे वह अपने पुराने स्टॉक को जल्द से जल्द क्लीयर करना चाहते हैं. जिन ब्रांड्स द्वारा भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, उनमें वुडलैंड, रिलायंस ट्रेंड्स, फ्लिपकार्ट, मित्रा, जियो मार्ट, अमेजन और अर्बन लैडर आदि शामिल हैं.
फेस्टिव सीजन में उम्मीद से कम रही सेल
कई ब्रांड्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए फेस्टिव सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. स्मार्टफोन और कई बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सेल उम्मीद से काफी कम दर्ज की गई है. इसके साथ ही कपड़ों की सेल में उछाल दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में कंपनियों के पास फेस्टिव सीजन का एक बड़ा स्टॉक अभी भी पड़ा है. इन स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए कई ब्रांड्स तगड़े डिस्काउंट ऑफर करके जल्द से जल्द पुराने माल को खत्म करते हुए अपने प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-