Share Market News: खुदरा शेयर बाजार के निवेशक, म्यूचुअल फंड (एमएफ) और संस्थान, जो दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के शेयरों को वैल्यू पिक के लिए फॉलो करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. 'वॉरेन बफेट ऑफ इंडिया' ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही के दौरान केनरा बैंक में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. केनरा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी दी है.


अप्रैल से जून 2021 की अवधि के लिए केनरा बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार,  झुनझुनवाला ने 2,88,50,000 केनरा बैंक के शेयर खरीदे हैं, जो कि केनरा बैंक के शुद्ध शेयरों का लगभग 1.59 प्रतिशत है.


केनरा बैंक तीसरी कंपनी है जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही के दौरान हिस्सेदारी हासिल की. उन्होंने इस दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी खरीदी. 


केनरा बैंक के शेयरों में मंगलवार को (इस दिन केनरा बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को बीएसई ने अपनी वेबसाइट पर साझा किया था) लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. पिछले महीने से केनरा बैंक के शेयर की कीमत 6.31 फीसदी बढ़ी है.


केनरा बैंक के शेयर का प्रदर्शन



  • केनरा बैंक ने पिछले 1 साल में 43% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

  • इस दौरान शेयर का भाव 107 रुपए से बढ़कर 156 रुपए पहुंच गया.

  • साल 2010 के नवंबर में शेयर 700 रुपए के पार चला गया था.

  • इसमें 1 साल पहले तक बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

  • बैंक का कुल मार्केट कैप 27,747 करोड़ के पार पहुंच गया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Mutual Fund: रिटायरमेंट लाइफ को बनाना चाहते हैं सुरक्षित, म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स में करें निवेश


Multibagger Stock Tips: 1 लाख रुपये दस साल में बन गए 1.12 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल