Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: 2022 में बिगबुल राकेश झुनझनवाला ने इन 5 कंपनियों के बेंचे शेयर्स, जानें डिटेल्स
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला ने डेल्टा कोर्प , टाइटन, एस्कॉर्ट्स (Escorts), लुपिन ( Lupin) और सेल (Sail) में अपनी होल्डिंग को घटाया है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार ( Stock Exchanges) में बिकवाली जारी है तो शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) अपने पोर्टफोलियो वाले स्टॉक में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. राकेश झुनझुनवाला ने डेल्टा कोर्प (Delta Corp), टाइटन (Titan), एस्कॉर्ट्स (Escorts), लुपिन ( Lupin) और सेल (Sail) में अपनी होल्डिंग को घटाया है. उन्होंने Wockhardt में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
रेग्युलेटर को दी जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने 14 जून तक डेल्टा कोर्प में 75 लाख शेयर्स बेचे हैं और अपनी हिस्सेदारी को 7.48 फीसदी से घटाकर 3.36 फीसदी कर दिया है. उन्होंने टाइटन में भी अपनी हिस्सेदारी कम की है. टाइटन में उन्होंने अपने स्टेक को 5.53 फीसदी से घटाकर 5.05 फीसदी कर दिया है. एक दौर में टाइटन में उनकी 8 फीसदी हिस्सेदारी हुआ करती थी. एस्कॉर्ट्स में भी ओपेन ऑफर में उन्होंने अपने शेयर सरेंडर किए हैं. उऩकी हिस्सेदारी 7.42 फीसदी से घटकर 1.38 फीसदी रह गया है. राकेश झुनझुनवाला ने फार्मा कंपनी लुपिन और सरकारी स्टील कंपनी सेल में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है.
आपको बता दें टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनलाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों ही का निवेश है. जिसमें राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 3,53,10,395 शेयर है जो कि कुल कंपनी में शेयर होल्डिंग का 3.98 फीसदी बनता है. वही रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर है जो कि 1.07 फीसदी हिस्सेदारी बनता है. यानि दोनों पति-पत्नी को मिलाकर टाइटन में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें
Tax Collection: आर्थिक गतिविधि में तेजी का असर, 2022-23 में टैक्स वसूली में 45 फीसदी का आया उछाल
HDFC Bank Hikes FD Rates: एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, HDFC Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें