New Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या असर पड़ेगा
New Rules: हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं या फिर पुराने नियमों में कुछ परिवर्तन होता है. दिसंबर की पहली तारीख से कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं.
New Rules: हर नए महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं या फिर पुराने नियमों में कुछ परिवर्तन होता है. नवंबर का महीने खत्म होने को है और 4 दिन के बाद नया महीना शुरू होने जा रहा है. 1 दिसंबर को भी कुछ नए नियम लागू होंगे. आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देंगे.
गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा का जाती है. इसके बाद नई कीमतें तय होती हैं. हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं. समीक्षा के बाद संभावना रहती है कि सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे. ऐसा भी होता है कि कीमतों में कोई बदलाव न किया जाए.
होम लोन ऑफर
फेस्टिव सीजन के दौरान अधिकतर बैंक होम लोन के अलग-अलग ऑफर देते थे. इनमें से कई में कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस भी शामिल थी. हालांकि अधिकांश बैंकों के ऑफर 31 दिसंबर 2021 को खत्म होंगे. लेकिन एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो रहा है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी. एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर अभी सिर्फ ब्याज देना पड़ता है, मगर 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फी भी ली जाएगी.
यूएएन-आधार लिकिंग
आप अगर नौकरी पेशा हैं और आपका यूनिवर्सल अकउंट नंबर (UAN) है तो उसे 30 नवंबर तक आधार से लिंक करा दे. 1 दिसंबर 2021 से कंपनियों को सिर्फ उन्हीं कर्मियों के ईसीआर (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करने को कहा गया है जिनका यूएएन और आधार की लिंकिंग वेरिफाई हो चुकी है. इसका मतलब हुआ कि अगर किसी कर्मी का यूएएन आधार वेरिफाइड नहीं है तो ईसीआर नहीं फाइल होगा और ऐसी स्थिति में एंप्लॉयर की तरफ से पीएफ में मिलने वाला कांट्रिब्यूशन रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
PNB आपके बच्चों के लिए लाया खास अकाउंट, खुलवाने पर मिलेंगे बड़े फायदे, आज ही करा लें ओपन