नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज की गिरावट के पीछे रुपये की कमजोरी और एशियाई बाजारों की सुस्ती को वजह माना जा रहा है और घरेलू बाजार को ग्लोबल बाजार से किसी तरह का सहारा नहीं मिला जिसके चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 345.56 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 34,812.99 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 103.00 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 10,482.20 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो निफ्टी के 11 सेक्टर्स में से सिर्फ आईटी सेक्टर में तेजी रही और बाकी सभी में गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. आईटी शेयरों में 0.67 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई. गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो ऑटो सेक्टर में 2.44 फीसदी, मीडिया में 2.17 फीसदी और पीएसयू बैंको में 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसके अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स भी गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के शेयरों को देखें तो सिर्फ 9 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 6 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.37 फीसदी की उछाल पर बंद हुए. इसके अलावा टाटा स्टील 1.93 फीसदी और कोटक बैंक 1.54 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो एचपीसीएल का शेयर 7.17 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है और टाटा मोटर्स 4.58 फीसदी टूटा है. आईओसी 4.55 फीसदी नीचे रहा है और हीरो मोटोकॉर्प 4.15 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ है. हिंडाल्को का शेयर 4.06 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है.