Share Market News: दलाल स्ट्रीट पर जाने-माने निवेशकों सितंबर तिमाही में जमकर खरीददारी की है क्योंकि इस अवधि के दौरान शेयर बाजार में मजबूती आई थी. इन दिग्गज निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला, डोली खन्ना, आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल के नाम शामिल हैं. जानते हैं इन्होंने किन शेयर्स पर चला दांव: -
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपनी की पसंदीदा टाइटन कंपनी में 0.1% हिस्सेदारी बढ़ाते हुए बैंकों, मेटल और रियल एस्टेट कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा.
झुनझुनवाला का नाम केनरा बैंक (Canara Bank), नाल्को (NALCO) और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के सार्वजनिक शेयरधारकों के बीच दिखाई दिया, जहां सितंबर तिमाही के अंत में उनकी 1.1-1.6% हिस्सेदारी थी. बता दें एक निवेशक का नाम सार्वजनिक शेयरधारकों की सूची में दिखाई देता है यदि होल्डिंग 1% या अधिक है. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि पूरी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में ही खरीदी गई या इससे पहले उनके पास 1% से कम हिस्सेदारी थी जिसे बढ़ाया गया. झुनझुनवाला ने मंधाना रिटेल (Mandhana Retail) में हिस्सेदारी 5.35% घटाकर 7.4% कर दी है.
इन निवेशकों ने भी की खरीददारी
वहीं चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का नाम एनडीटीवी के सार्वजनिक शेयरधारकों में 1.1% हिस्सेदारी के साथ दिखाई दिया. दूसरी तरफ मिड और स्मॉल कैप शेयर खरीदने के मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने टेक्सटाइल मेन्यूफेक्चरर फेज थ्री (Faze Three) को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. उनकी नई होल्डिंग में फेज थ्री के साथ ही एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) भी शामिल है. फेज थ्री में उनकी हिस्सेदारी 2.8 फीसदी तो एक्सप्रो इंडिया में 2.5 फीसदी है.
निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agarwal) ने इस दौरान सबसे अधिक खरीददारी की. उनका नाम पारस डिफेंस, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, विधि स्पेशलिटी फूड, थॉमस कुक, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, जेट फ्रेट लॉजिस्टिक्स, रेडिको खेतान, जोटा हेल्थकेयर, गोल्डियम इंटरनेशनल की सार्वजनिक शेयरधारकों की सूची में दिखा. इन कंपनियों में उनकी 1.1-6.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
PF Balance: पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं, इन 4 तरीकों से मिनटों में करें पता
Gold Silver Price Today: Govardhan Puja पर क्या है सोने की कीमत? जानें आज के Latest Price