Two-Wheeler Stocks: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो सेक्टर में टू-व्हीलर कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प हो या बजाज ऑटो या टीवीएस मोटर्स, इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सबसे बड़ी तेजी बजाज ऑटो के स्टॉक में आई है जो 5.58 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इन टू-व्हीलर स्टॉक्स में तेजी की वजह फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Associations) की वो मांग है जो उन्होंने सरकार से की है. फाडा ने एंट्री लेवल से टू-व्हीलर्स पर जीएसटी रेट में कटौती की मांग की है. 


टू-व्हीलर्स पर जीएसटी रेट में हो कटौती!


फाडा के प्रेसीडेंट मनीष राज सिंघानिया ने ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में कहा कि गाड़ियों के रिटेल सेल्स में 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है लेकिन एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स की सेल्स में अभी भी सुस्ती छाई हुई है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अनुरोध किया कि 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट वाले एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स के जीएसटी रेट को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने में वे मदद करें. उन्होंने कहा कि ये केवल पॉलिसी में बदलाव नहीं होगा बल्कि सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने में भी इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुल ऑटो सेल्स का 75 फीसदी इसी सेगमेंट में देखने को मिलता है. 


टू-व्हीलर्स सेल्स में छाई है सुस्ती 


फाडा के मुताबिक अप्रैल से अगस्त के बीच टू-व्हीलर्स सेल्स 4.49 फीसदी के उछाल के साथ 69,15,914 यूनिट रही है जो समान अवधि में उसके पूर्व वर्ष में 62,35,642 यूनिट रही थी. फाडा के इस मांग के बाद टू-व्हीलर्स कंपनियों के स्टॉक्स में रौनक देखी जा रही है. 


टू-व्हीलर्स स्टॉक्स में रौनक 


बजाज ऑटो 5.62 फीसदी या 271 रुपये के उछाल के साथ 5115 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.30 फीसदी या 70 रुपये के उछाल के साथ 3068 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. टीवीएस मोटर्स 2.69 फीसदी के उछाल के साथ 1503 रुपये और आईशर मोटर्स 1.86 फीसदी के उछाल के साथ 3447 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कई जानकारों का मानना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी नहीं आई है. अगर टू-व्हीलर्स पर जीएसटी में कटौती की जाती है तो ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर्स सेल्स को बढ़ाने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें 


Aditya Birla Group: पेंट्स के कारोबार में मचेगा घमासान, आदित्य बिरला समूह Birla Opus ब्रांड के नाम से उतर रही बाजार में