Bank Of Baroda Update: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) को बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बीओबी वर्ल्ड (BOB World) पर लगी बंदिशों को त्तकाल प्रभाव से हटाने का एलान किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा बीओबी वर्ल्ड ऐप के जरिए तय गाइडलाइंस और नियमों के तहत नए कस्टमर्स पर जोड़ सकेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजो (Stock Exchanges) को भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले की जानकारी दी है. बैंक ने एक्सचेंजो को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 मई 2024 को पत्र के जरिए ये सूचित किया है कि बीओबी वर्ल्ड ऐप पर जो रोक लगी थी उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. बैंक अब बीओबी वर्ल्ड ऐप के जरिए नियमों और गाइडलाइंस के तहत नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि अब वो बीओबी वर्ल्ड अप्लीकेशन के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने का कार्य शुरू करेगी. बैंक ने ये भरोसा दिया है कि वो रेग्यूलेटरी गाइडलाइंस को मानने के साथ साथ उसका अनुपालन करेगी. इससे पहले 10 अक्टूबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा को फौरन बीओबी वर्ल्ड ऐप के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया था. आरबीआई ने तब मोबाइल बैंकिंग ऑनबोर्डिंग प्रोसेस में सुपरवाइजरी चिंता जाहिर की थी.
आरबीआई की कार्रवाई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा को हटा दिया था. जुलाई 2023 में ये खबरें सामने आई थी बीओबी वर्ल्ड कस्टमर्स के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 60 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था जिसमें 11 एसिस्टेंट जनरल मैनेजर पद पर तैनात लोग थे. सितंबर 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी वर्ल्ड ऐप को लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें