Adani Group: अडानी समूह को बड़ी राहत, गलत निकली कर्ज के जाल में फंसे होने वाली रिपोर्ट!
Adani Group Stocks: क्रेडिटसाइट्स ने कहा है कि कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज नहीं है और पूरी तरह कर्ज के जरिए कंपनी के विस्तार योजना की फंडिंग नहीं की गई है.
Adani Group Companies: अडानी समूह की कंपनियों के लिए राहत की खबर है. रेटिंग एजेंसी फिच ग्रुप (Fitch Group) की जिस यूनिट क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के कर्ज के जाल में फंसे (Debt Trap) होने की बात कही थी उसने अपनी रिपोर्ट में खामियों को स्वीकार करते हुए कहा है कि अडानी समूह की कंपनियों को लेकर उसके कैलकुलेशन में एरर था. रिसर्च फर्म ने कहा है कि उसने अडानी समूह के वित्त और दूसरे अधिकारियों से बात की है और अडानी पावर ( Adani Power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के आंकड़ों को ठीक कर लिया है.
क्रेडिटसाइट्स ने किया रिपोर्ट में सुधार!
क्रेडिटसाइट्स ने कहा है कि कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज नहीं है और पूरी तरह कर्ज के जरिए कंपनी के विस्तार योजना की फंडिंग नहीं की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इसी वर्ष कई डील की घोषणा की है. अडानी ट्रांसमिशन के लिए क्रेडिटसाइट्स ने कर्ज और ब्याज, टैक्स, टैक्स बिफोर इनकम या एबिटा आय (EBITDA) तो 42 अरब रुपये से सुधार कर 52 अरब रुपये कर दिया है. वहीं अडानी पावर के लिए कुल कर्ज को 582 अरब रुपये से घटाकर 489 अरब रुपये कर दिया है. हालांकि क्रेडिटसाइट्स ने कहा कि इन सुधारों का निवेश के सुझावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
अडानी समूह की सफाई!
इससे पहले अडानी ग्रुप ने भारी कर्ज में होने वाली रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. अडानी ग्रुप ने कहा है कि ऑपरेशनल प्रॉफिट के अनुपात में उसके शुद्ध कर्ज की स्थिति सुधरी है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए गए आधे से ज्यादा कर्ज को उसने चुका दिया है. अडानी ग्रुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसकी कंपनियों के कुल कर्ज में सार्वजनिक बैंकों से लिए गए कर्ज का अनुपात 55 फीसदी पर था. जो 2021-22 में घटकर कुल कर्ज का सिर्फ 21 फीसदी रह गया है. वित्त वर्ष 2015-16 में निजी बैंकों से लिए गए कर्ज की कुल ऋण में हिस्सेदारी 31 फीसदी हुआ करती थी जो अब घटकर 11 फीसदी पर आ गई है. हालांकि बॉन्ड के जरिये जुटाए गए कर्ज की हिस्सेदारी इस दौरान 14 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani: गौतम अडानी जल्द बनने वाले हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस दिग्गज को देंगे मात!
गौतम अडानी को मिला ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, समिट में सेमी कंडक्टर चिप की कमी पर कही ये अहम बात